दिल्ली में कृत्रिम बारिश वायु प्रदूषण का दीर्घकालीन समाधान नहीं है: विशेषज्ञ

Edited By shukdev,Updated: 25 Nov, 2018 09:04 PM

artificial rain in delhi is not a long term solution to air pollution experts

पर्यावरण विशेषज्ञों ने कहा है कि दिल्ली में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए कृत्रिम बादलों के सहारे बारिश कराने से कुछ राहत मिल सकती है लेकिन यह राहत केवल कुछ समय के लिए ही होगी । उन्होंने कहा कि सरकार को वायु प्रदूषण कम करने के लिए व्यवस्थित और...

नई दिल्ली: पर्यावरण विशेषज्ञों ने कहा है कि दिल्ली में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए कृत्रिम बादलों के सहारे बारिश कराने से कुछ राहत मिल सकती है लेकिन यह राहत केवल कुछ समय के लिए ही होगी । उन्होंने कहा कि सरकार को वायु प्रदूषण कम करने के लिए व्यवस्थित और समन्वित कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण के स्तर को कम करने के उपाय बिना समय गंवाए किए जाने चाहिए, लेकिन इस समस्या को हल करने के लिए दीर्घकालिक और केंद्रित दृष्टिकोण की भी आवश्यकता है। सर्दियों के दौरान वायु प्रदूषण का स्तर अक्सर खतरनाक स्तर पर पहुंच जाता है।

PunjabKesariअधिकारियों का कहना है कि हवा में प्रदूषक कणों को साफ करने के वास्ते कृत्रिम बादलों से बारिश कराई जा सकती है। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि वे ऐसा कब से करने जा रहे हैं। पर्यावरण विशेषज्ञों का कहना है कि नीति निर्माताओं को प्रदूषणकारी ईंधन पर ध्यान देना चाहिए और दिल्ली में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए नियमों के सख्त कार्यान्वयन पर भी ध्यान केन्द्रित किया जाना चाहिए। ग्रीनपीस इंडिया के अभियान से जुड़े वरिष्ठ सदस्य सुनील दहिया ने कहा,‘कृत्रिम बादल से बारिश कराए जाने से वायु प्रदूषण से कुछ समय तक राहत मिल सकती है। लेकिन कितनी देर तक? यह प्रदूषण का समाधान नहीं है।’

उन्होंने कहा कि यदि सरकार प्रदूषण के स्तर को कम करने और हवा को सांस लेने योग्य बनाने के प्रति गंभीर है तो प्रभावशाली प्रदूषण नियंत्रण तकनीकों को अपनाकर व्यवस्थित और समन्वित कार्रवाई करनी चाहिए। क्लाइमेट ट्रेंडस के वरिष्ठ शोधकर्ता एश्वर्य सुधीर ने कहा,‘दिल्ली में प्रदूषण का गंभीर स्तर है और बिना समय गंवाए प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए।’
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!