देश के सबसे युवा सीएम बने पेमा खांडू के राजनीति सफर पर एक नजर

Edited By ,Updated: 17 Jul, 2016 08:10 PM

arunachal pradesh chief minister pema khandu

सामाजिक बदलाव की दिशा में काम करने के लिए राजनीति में अपने पिता दोरजी खांडू का हाथ बंटाने से लेकर अरूणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर बैठने तक पेमा खांडू ने लंबा रास्ता तय किया है।

ईटानगर: सामाजिक बदलाव की दिशा में काम करने के लिए राजनीति में अपने पिता दोरजी खांडू का हाथ बंटाने से लेकर अरूणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर बैठने तक पेमा खांडू ने लंबा रास्ता तय किया है। देश के सबसे युवा मुख्यमंत्री पेमा (37) अपने पिता और पूर्व मुक्यमंत्री दोरजी खांडू के ही पदचिन्हों पर चलने वाले हैं। दोरजी की चीन की सीमा पर स्थित तवांग जिले के लुगुथांग के पास वर्ष 2011 में हैलीकाप्टर दुर्घटना में मौत हो गई थी। पेमा को शनिवार को नाटकीय घटनाक्रम के तहत कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना गया।

पिता की मौत के बाद संभाली राजनीति की कमान

-परिवार के सबसे बड़े बेटे पेमा ने दिल्ली के प्रतिष्ठित हिन्दू कालेज से स्नातक की पढाई की और पिता की मौत के बाद राजनीति में उतरे।

-पांच साल में ही वह मुख्यमंत्री पद के संभावित उम्मीदवार के रूप में उभरे जब उच्चतम न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद बागियों के कांग्रेस में लौटने पर राज्य की राजनीति की दिशा बदली।

-वह वर्ष 2000 में कांग्रेस में शामिल हुए थे और वर्ष 2005 में अरूणाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव तथा 2010 में तवांग जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बने थे।

-तवांग के रहने वाले पेमा ने वर्ष 2011 में अरूणाचल प्रदेश विधानसभा में उस समय प्रवेश किया जब उनके पिता की मौत के बाद एक सीट खाली हुई थी।

-मुक्तो (आरक्षित) सीट से विधायक के रूप में उनका निर्वाचन निर्विरोध हुआ और तुरंत ही उन्हें राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया और जारबोम गामलिन के मंत्रिपरिषद में जल संसाधन विकास एवं पर्यटन विभाग का जिम्मा सौंपा गया।

-उन्हें नबाम तुकी सरकार में 21 नवंबर 2011 से ग्रामीण कार्य विभाग और पर्यटन का जिम्मा सौंपते हुए कैबिनेट मंत्री बनाया गया और इसके बाद वह पर्यटन, नागरिक उड्डयन और कला एवं संस्कृति मंत्री बने। उन्हें आम चुनावों के बाद तुकी सरकार में एक जून 2014 को शहरी विकास मंत्री बनाया गया। वह पिछले साल अक्तूबर में मंत्री पद से हटे थे और बागी कलिखो पुल के समर्थन में खड़े हुए थे।

-वह जापान, थाईलैंड, मकाउ, श्रीलंका, अमेरिका, कनाडा, दक्षिण अफ्रीका और भूटान की यात्रा कर चुके हैं और कई सामाजिक सांस्कृतिक संगठनों से जुड़े हैं। वह फुटबाल, क्रिकेट, बैडमिंटन और वालीबाल जैसे कई खेलों के शौकीन हैं।

-तवांग जिले के ज्ञांगखार गांव के रहने वाले पेमा के दो बेटे और एक बेटी है। वह मोनपा अनुसूचित जनजाति से ताल्लुक रखते हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!