अरुणाचल प्रदेश ने जल जीवन मिशन के 75% कवरेज लक्ष्य को किया पार...PM मोदी ने पेमा खांडू की सराहना

Edited By Seema Sharma,Updated: 02 Apr, 2023 02:48 PM

arunachal pradesh crosses 75 coverage target of jal jeevan mission

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अरुणाचल प्रदेश में जल जीवन मिशन (JJM) के तहत 75 प्रतिशत कवरेज को पार करने के लिए मुख्यमंत्री पेमा खांडू के नेतृत्व वाली सरकार की प्रशंसा की।

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अरुणाचल प्रदेश में जल जीवन मिशन (JJM) के तहत 75 प्रतिशत कवरेज को पार करने के लिए मुख्यमंत्री पेमा खांडू के नेतृत्व वाली सरकार की प्रशंसा की। पीएम मोदी ने खांडू के ट्वीट पर अपने रिट्वीट में लिखा, ‘‘अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में दुर्गम इलाकों के बावजूद अमृत महोत्सव के समय में 75% कवरेज सराहनीय है।'' उन्होंने आगे कहा कि इसे पूरा करने वाली टीम को बधाई और शेष भाग को पूरा करने के लिए शुभकामनाएं।''

 

इससे पहले खांडू ने अपने ट्वीट में कहा ‘‘15 अगस्त-2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की ओर से शुरू किया गया ‘जल जीवन मिशन' का उद्देश्य हर घर को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराना है। यह एक बड़ी सफलता है कि हमने इसके तहत 75% कवरेज को पार कर 1.73 लाख ग्रामीण परिवारों को पीने का पानी उपलब्ध कराया है।''

 

उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि विशेष रूप से उल्लेखनीय है, क्योंकि हमारे पास दूरस्थ और दुर्गम स्थानों में घर हैं। इन घरों में पीने योग्य पानी पहुंचाना एक बड़ी चुनौती थी और मुझे खुशी है कि यह प्रधानमंत्री की प्रेरणा के कारण हासिल किया गया। उन सभी को बधाई जिन्होंने इसे संभव बनाया।'' अरुणाचल प्रदेश ने मिशन के तहत 2023 तक राज्य के सभी घरों में 100% नल का जल कनेक्शन प्रदान करने का निर्णय लिया है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!