अरूणाचल हिंसा के लिए कांग्रेस जिम्मेदार: रविशंकर प्रसाद

Edited By Anil dev,Updated: 25 Feb, 2019 02:20 PM

arunachal violence ravi shankar prasad bjp prc

केंद्रीय विधि एवं न्याय मामलों के मंत्री और भारतीय जनता पार्टी नेता रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर हमला करते हुए इसे अरूणाचल प्रदेश में हिंसा के लिए जिम्मेदार ठहराया और कहा कि कुछ लोग पूर्वाेत्तर राज्यों में हमारे शासन से ‘नाखुश’ हैं।

नई दिल्ली: केंद्रीय विधि एवं न्याय मामलों के मंत्री और भारतीय जनता पार्टी नेता रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर हमला करते हुए इसे अरूणाचल प्रदेश में हिंसा के लिए जिम्मेदार ठहराया और कहा कि कुछ लोग पूर्वाेत्तर राज्यों में हमारे शासन से ‘नाखुश’ हैं।  प्रसाद ने अरूणाचल में कानून और व्यवस्था की गिरती स्थिति के बारे में पूछे जाने पर संवाददाताओं से कहा,‘‘सुरक्षा बल सभी आवश्यक कदम उठा रहे हैं तथा समुचित कार्रवाई कर रहे हैं। उन्होंने कहा,‘‘यह तथ्य है कि भाजपा कई पूर्वाेत्तर राज्यों में शासन कर रही है .... कुछ लोग इस पर नाराजगी व्यक्त और हिंसा पैदा कर रहे हैं। आज पूरा देश पूर्वाेत्तर के लोगों के साथ खड़ा है।’’ 

पीआरसी जारी करने के विरोध में हुई हिंसा
अरूणाचल की राजधानी में कफ्र्यू लागू किया गया है तथा स्थिति को देखते हुए इसे बुधवार सुबह तक के लिए बढ़ा दिया गया है। अरुणाचल में स्थायी निवास प्रमाण पत्र (पीआरसी) जारी करने के विरोध में हुई हिंसा के बाद अब इसे लेकर राजनीति तेज हो गयी है और सत्ताधारी भाजपा तथा विपक्षी दल कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। हिंसा के दौरान कम से कम तीन लोग मारे जा चुके हैं।  राज्य सरकार ने रविवार को कहा कि पीआरसी जारी करने के संबंध में फिलहाल कोई कदम नहीं उठाने का निर्णय लिया गया है।  

पीआरसी मामले पर अरूणाचल सरकार नहीं उठाएगी कदम
इस बीच मेघालय के मुख्यमंत्री और एनपीपी के नेता कोनराड संगमा ने कहा,‘‘अरूणाचल सरकार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि सरकार पीआरसी मामले पर आगे कोई कदम नहीं उठाएगी। इसलिए मुझे शांति कायम होने की उम्मीद है।’’  एक अन्य पड़ोसी राज्य नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफियो रियो ने ट्वीट किया,‘‘मुझे उम्मीद है कि अरूणाचल में शांति और आक्रोश समाप्त होगा। हम राज्य के लोगों के साथ अपनी एकजुटता प्रकट करते हैं तथा समाज के सभी वर्गाें में शांति एवं सदभाव की प्रार्थना करते हैं।’’  

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!