बेकाबू कोरोना काे लेकर LG के साथ केजरीवाल की बैठक जारी, थोड़ी देर में होगा दिल्ली पर फैसला

Edited By vasudha,Updated: 15 Apr, 2021 12:18 PM

arvind kejriwal corona crisis lieutenant governor anil baijal

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ बैठक शुरु हो गई है। दोनों कोरोना से बिगड़े हालात पर चर्चा कर रहे हैं। माना जा रहा है कि इस बैठक में कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है। सूत्रों की मानें तो केजरीवाल दिल्ली में वीकेंड...

नेशनल डेस्क:  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ बैठक शुरु हो गई है। दोनों कोरोना से बिगड़े हालात पर चर्चा कर रहे हैं। माना जा रहा है कि इस बैठक में कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है। सूत्रों की मानें तो केजरीवाल दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान कर सकते हैं। वीकेंड कर्फ्यू के दौरान घरों से बाहर निकलने पर मनाही होगी। LG के साथ बैठक के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

PunjabKesari

 

एक नजर अब तक लगी पाबंदियों पर:-

  • कोरोना के बढ़ते मामले को देखकर DDMA की ओर से नई गाइडलाइन जारी की थी।
  • इसके  तहत महाराष्ट्र से प्लेन से आने वाले मुसाफिरों को दिल्ली आने पर अपने साथ आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट लाना होगा। 
  •  बसों और मेट्रो में भीड़ कम करने के लिए फिर से एक बार वही नियम लागू किए गए जो पहले थे।
  • मेट्रो और बस में यात्रियों संख्या 50 फीसदी तक सीमित कर दी गई है और स्कूल कॉलेज को बंद कर दिया गया है।
  • अंतिम संस्कार में अब 20 लोगों के ही शामिल होने की अनुमति दी जा रही है।
  • वहीं शादी - ब्याह में सिर्फ 50 लोग ही शामिल हो सकते हैं।

 

PunjabKesari

राजधानी में बिगड़ रहे हालात 
दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 17 हजार 282 नए मामले आए है। राजधानी में संक्रमण की दर भी बढ़कर 15.92 फीसदी हो गई है। पिछले साल 15 नवंबर के बाद ये पहली बार है, जब संक्रमण की दर 16 फीसद के करीब पहुंची है। चिंता की बात यह है कि संक्रमण की दर के साथ मरने वालों की संख्या भी 100 के पार पहुंच गई है। 

PunjabKesari

 सत्येंद्र जैन ने लोगों को दी घर रहने की सलाह 
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार को कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड​​-19 के मामले हर दिन बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं और महामारी के प्रसार में कोई कमी नहीं आई है। मंत्री ने हालांकि, फिर से कहा कि लॉकडाउन स्थिति का हल नहीं है और बीमारी से निपटने के लिए लोगों को जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकलने, सभाओं से बचने, मास्क पहनने और कोविड-19-उचित व्यवहार का पालन करने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा था कि मैं लोगों को सलाह दूंगा कि केवल बहुत जरूरी होने पर ही बाहर निकलें।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!