खुद पर हो रहे हमलों को लेकर राजनाथ पर भड़के केजरीवाल, बोले-निकम्मे हो आप

Edited By Seema Sharma,Updated: 27 Nov, 2018 01:07 PM

arvind kejriwal fires rajnath over attacks on himself

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुद पर हुए हमलों को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ पर निशाना साधा। केजरीवाल ने कहा कि जब मुझपर हमला हुआ तो राजनाथ का फोन आया मैंने उनसे पूछा कि जब आप भाषण दे रहे हों

नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुद पर हुए हमलों को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ पर निशाना साधा। केजरीवाल ने कहा कि जब मुझपर हमला हुआ तो राजनाथ का फोन आया मैंने उनसे पूछा कि जब आप भाषण दे रहे हों और कोई आप पर स्याही से हमला कर दे तो आपको कैसा लगेगा। दिल्ली पुलिस केंद्र के अधीन है और मेरी सुरक्षा के जिम्मा भी आप पर है। अगर आप सीएम को सुरक्षा नहीं दे सकते तो आपको इस्तीफा दे देना चाहिए। केजरीवाल ने कहा कि मुझ पर बार-बार हमले हो रहे हैं, इसका एक तो मतलब यह है कि या तो आप निक्कमे हैं, आपका कोई महत्व नहीं या फिर आपकी भी इसमें मिलीभगत है।
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि दिल्ली में पहली बार ऐसी सरकार आई जिसने लोगों से खुलकर स्कूल, अस्पतालों रोजगार आदि पर चर्चा की और उनकी समस्याएं दूर कीं। ऐसे में कुछ लोगों के दिल में मेरे कामों को लेकर डर बैठ गया और वे चाहते हैं कि केजरीवाल को मरवा दो, सब समझेंगे यह साजिश थी। दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाते हुए केजरीवाल ने कहा कि हमें जब भी इनकी जरूरत होती है पुलिस अधिकारी फोन नहीं उठाते, लेफ्टिनेंट गवर्नर हमारा फोन नहीं उठाते।
PunjabKesari
दिल्ली पुलिस ऊपरी सरकार की सुनती है, उन्हें चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए। ऐसे में हम कैसे सरकार चलाएं। यहां सीएम सुरक्षित नहीं है तो जनता का क्या होगा। गृहमंत्री बताएं कैसे काम करे हमारी सरकार। बता दें कि कुछ दिन पहले केजरीवाल पर मिर्ची पाउडर से हमला करने की कोशिश की गई थी और सोमवार को एक शख्स उनके जनता दरबार में बंदूक की गोली लेकर पहुंच गया।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!