CM केजरीवाल समेत 40 विधायकों पर हैं आपराधिक मामले

Edited By Anil dev,Updated: 29 Aug, 2018 11:22 AM

arvind kejriwal manish sisodia bjp ram niwas goyal

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत 40 विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं जबकि 9 ने तो चुनाव से पूर्व हलफनामे में अपने खिलाफ दर्ज मामले का उ लेख किया था। इन विधायकों में दो भाजपाई भी हैं और 5 मंत्रियों के भी नाम हैं।

नई दिल्ली(नवोदय टाइम्स): मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत 40 विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं जबकि 9 ने तो चुनाव से पूर्व हलफनामे में अपने खिलाफ दर्ज मामले का उ लेख किया था। इन विधायकों में दो भाजपाई भी हैं और 5 मंत्रियों के भी नाम हैं। इनके खिलाफ कोई न कोई केस दर्ज बताया गया। पत्रकार वार्ता में यह खुलासा प्रजा फाउण्डेशन के नितिन मेहता, मिलिंद म्हास्के, योगेश मिश्र, राहुल देव, श्री निवासन रमन, एमसी वर्मा ने संयुक्त रूप से की।

विधायकों तक जनता की पहुंच भी घटी
 फाउण्डेशन ने जारी तीसरे रिपोर्ट कार्ड में कहा है कि आंकड़ों को आरटीआई तथा एक प्रतिष्ठित शोध संस्थान हंस रिसर्च की मदद से विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में दिल्ली के 28,624 नागरिकों से बात करके तैयार की गई है। रिपोर्ट के अनुसार विधायकों तक जनता की पहुंच भी घटकर 50 प्रतिशत रह गई है। 15 विधायकों ने विधानसभा सत्र में जहां 5 या उससे कम मुद्दे उठाए, वहीं दो विधायक देवेन्द्र कुमार सहरावत और प्रमिला टोकस ने एक भी सवाल नहीं पूछा।  

इन मंत्रियों, विधायकों के खिलाफ दर्ज हैं मामले
अरविंद केजरीवाल (मुख्यमंत्री), मनीष सिसोदिया (उप मुख्यमंत्री), राम निवास गोयल (विधानसभाध्यक्ष), गोपाल राय (मंत्री), सुरेन्द्र सिंह (मंत्री), सतेन्द्र जैन (मंत्री), इमरान हुसैन (मंत्री), अखिलेश पति त्रिपाठी, अलका लांबा, अमानतुल्ला खान, दिनेश मोहनिया, गुलाब सिंह, जगदीप सिंह, जरनैल सिंह, मनोज कुमार, मोहिंदर यादव, नरेश बाल्यान, नरेश यादव, प्रमिला टोकस, पवन शर्मा, प्रकाश, रघुविंदर सोकिन, राखी बिडलान, रितुराज गोविंंद, राजेश रिषी, सही राम, संजीव झा, सरिता सिंह, शरद कुमार, श्रीदत्त शर्मा, सोम दत्त, सोमनाथ भारती, सुखबीर सिंह, विशेष रवि, जितेन्द्र तोमर, नारायण दत्त शर्मा, संदीप कुमार, कपिल मिश्र (सभी आप), बिजेंदर कुमार व मनजिंदर सिंह सिरसा (दोनों भाजपा)। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!