तेरा ‘रामजी’ करेंगे बेड़ा पार: राजस्थान चुनाव में 300 से ज्यादा 'राम' मैदान में

Edited By Anil dev,Updated: 04 Dec, 2018 01:06 PM

assembly election 2018 bjp congress bsp

राजस्थान के विधानसभा चुनावों में तमाम नेताओं के भाषणों में राम मंदिर और राम का नाम तो जब-तब सुनाई देता ही रहता है, लेकिन यह दिलचस्प है कि चुनाव मैदान में उतरे दो हजार से अधिक उम्मीदवारों में से कुल 319 उम्मीदवारों के नाम में ‘राम’ है।

जयपुर (एजैंसी): राजस्थान के विधानसभा चुनावों में तमाम नेताओं के भाषणों में राम मंदिर और राम का नाम तो जब-तब सुनाई देता ही रहता है, लेकिन यह दिलचस्प है कि चुनाव मैदान में उतरे दो हजार से अधिक उम्मीदवारों में से कुल 319 उम्मीदवारों के नाम में ‘राम’ है। सत्ताधारी भाजपा के 30 और मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के कुल 23 ‘राम’ इस चुनावी समर में राजनीतिक तकदीर आजमाने उतरे हैं। राज्य की कुल 200 विधानसभा सीटों पर कुल मिलाकर 319 प्रत्याशी ऐसे हैं, जिनके नाम में ‘राम’ है। इनमें भाजपा के 30, कांग्रेस के 23, बहुजन समाज पार्टी के 27 और निर्दलीय 107 हैं। 

PunjabKesari


भाजपा के रामप्रताप (हनुमानगढ), रामसिंह (सादुलपुर), खेमाराम (सुजानगढ), रामलाल (चौमूं), रामावतार (चाकसू), रामहेत (किशनगढ), रामस्वरूप (वैर), रामकिशोर (बांदीकुई), रामविलास (लालसोट), रामसहाय (निवाई), रामस्वरूप (नसीराबाद), मोहनराम (नागौर) चुनाव मैदान में है। 200 सीटों में से 199 सीटों पर हो रहे चुनाव के लिए कुल 2,294 उम्मीदवारों में से सत्ताधारी पार्टी भाजपा ने सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं तो कांग्रेस ने 195 और बसपा ने 190 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। आम आदमी पार्टी के 142 उम्मीदवार हैं। 

PunjabKesari

भाजपा के 31, कांग्रेस के 23, बसपा के 27 और निर्दलीय 107 सहित कुल 319 राम चुनाव में अपना अपना भाग्य आजमाएंगे। एक प्रत्याशी का निधन होने से एक सीट पर चुनाव टल गया है और अब जोर आजमाइश 199 सीटों के लिए है। चुनावों में यदि त्रिशंकु सरकार बनती है तो उसमे निर्णायक अहम भूमिका निभाने के लिए 840 निर्दलीय उम्मीदवार भी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। कम से कम 20 दल ऐसे हैं जिन्होंने एक ही प्रत्याशी को उतारा है जबकि 15 दल ऐसे हैं जिन्होंने दो सीटों पर और 34 दल ऐसे हैं जिन्होंने तीन से लेकर 20 सीटों पर अपना चुनावी भविष्य आजमाने का फैसला किया है। 

 

किसके कितने ‘राम’

भाजपा   30
कांग्रेस   23
बहुजन समाज पार्टी 27
निर्दलीय 107




   
  
     
    

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!