राजस्थान विधानसभा चुनाव: कांग्रेस के खिलाफ BJP ने खेला मुस्लिम कार्ड

Edited By Anil dev,Updated: 19 Nov, 2018 12:00 PM

assembly election 2018 bjp congress yunus khan manvendra singh

राजस्थान विधानसभा चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन तक कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी में शह और मात का जबरदस्त खेल चला और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को घेरने की कांग्रेस की कोशिश के जवाब में भाजपा ने सचिन पायलट की घेराबंदी के लिए मुख्यमंत्री....

जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन तक कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी में शह और मात का जबरदस्त खेल चला और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को घेरने की कांग्रेस की कोशिश के जवाब में भाजपा ने सचिन पायलट की घेराबंदी के लिए मुख्यमंत्री के विश्वसनीय और मुस्लिम चेहरे यूनुस खान को आज टोंक से चुनावी मैदान में उतार दिया। कांग्रेस ने राजस्थान में भाजपा की जमीन तैयार करने वाले वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के पुत्र मानवेंद्र सिंह को वसुंधरा राजे की घेराबंदी के लिए उतारने के साथ भाजपा के दौसा से सांसद हरीश मीना को तोड़कर अपना टिकट दे भाजपा को करारा झटका दिया था। 

भाजपा ने दिया करारा जवाब
भाजपा ने इसका करारा जवाब देते हुए कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार सचिन पायलट की घेराबंदी के लिए वसुंधरा मंत्रिमंडल में नंबर दो की हैसियत रखने और राजे के करीबी माने जाने वाले पार्टी के मुस्लिम चेहरे परिवहन मंत्री यूनुस खान को टोंक सीट से टिकट दे दिया। इस सीट पर मुस्लिम मतदाताओं की अच्छी-खासी संख्या है। मुस्लिम समुदाय ने हाल ही में सचिन का विरोध कर अपने तीखे तेवर दिखाए थे। पार्टी ने इस कदम से उस आलोचना का भी जवाब दिया है कि उसने मुस्लिम समुदाय से किसी को टिकट नहीं दिया है। यह कहा जा रहा था कि भाजपा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तरह राजस्थान में भी मुस्लिम समुदाय से दूरी बना कर चल रही है।  

भाजपा ने लगाई कांग्रेस में बड़ी सेंध 
इसके साथ ही पार्टी ने कांग्रेस में बड़ी सेंध लगाते हुए कोटा राज परिवार से जुड़े हुए उसके पूर्व सांसद इज्यराज सिंह की पत्नी कल्पना राजे को लाडपुरा से चुनावी समर में उतार दिया। पार्टी के इस कदम को पुराने जागीरदार परिवार से जुड़े मानवेंद्र सिंह की काट के रूप में भी देखा जा रहा है। कोटा के राजपरिवार का हाड़ौती क्षेत्र के कोटा, झालावाड़, बारां और बूंदी में खास प्रभाव है। इससे भाजपा के गढ़ मने जाने वाले इन क्षेत्रों में कांग्रेस की पैठ बढ़ेगी। कल्पना राजे को जल्दी ही पार्टी में औपचारिक रूप से शामिल क्या जाएगा। भाजपा ने कांग्रेस की पूर्व विधायक रही और राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रही ममता शर्मा को तुरंत-फुरत पार्टी में शामिल कर पीपल्दा से टिकट दे दिया। ममता शर्मा को कांग्रेस के बड़े नेताओं में गिना जाता है। भाजपा ने यहां अपने मौजूदा विधायक नंद किषोर नंदवाना का टिककर काट दिया। 

उम्मीदवारों की अदला-बदली में उलझी रही कांग्रेस
पार्टी ने आईएएस अधिकारी रहे ओ पी सैनी को भी करौली से टिकट दिया है। उन्होंने दो दिन पहले ही स्वैच्छिक सेवानिवृति के किये आवेदन दिया है। भाजपा ने झुंझनू से कांग्रेस के जिला परिषद सदस्य राजेन्द्र भामू को पार्टी में शामिल कर झुंझनू सिटी से उम्मीदवार बनाया है। जहां भाजपा कांग्रेस में सेंधमारी में लगी थी, वहीं कांग्रेस उम्मीदवारों की अदला-बदली में उलझी रही। पार्टी ने रविवार को जारी सूची में वरिष्ठ नेता बी डी कल्ला को बीकानेर पश्चिम से टिकट दे दिया। बीकानेर पश्चिम से टिकट पा चुके यशपाल गहलोत को कन्हैया लाल झंवर की जगह बीकानेर पूर्व से टिकट दे दिया गया। इससे नेता विपक्ष रामेश्वर डूडी नाराज हो गए, जिसे देखते हुए पार्टी ने रात में बदलाव करते हुए यशपाल का टिकट काटकर ओहिर से झंवर को टिकट दे दिया। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!