भाजपा ने छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मिजोरम चुनावों के लिए जारी की पहली लिस्ट

Edited By Yaspal,Updated: 21 Oct, 2018 05:50 AM

assembly election bjp election committee meeting today

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के क्रम में शनिवार को छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूचियां जारी कीं...

नेशनल डेस्कः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के क्रम में शनिवार को छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूचियां जारी कीं। भाजपा मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में हुई भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में इन सूचियों को अंतिम रूप दिया गया। 

PunjabKesari

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पारंपरिक राजनांदगांव सीट से प्रत्याशी होंगे, जबकि हाल ही में भारतीय प्रशासनिक सेवा से त्यागपत्र देकर भाजपा में पदार्पण करने वाले युवा ओ पी चौधरी को खरसिया से उम्मीदवार बनाया गया है। इन 77 में से 14 सीटें ऐसी हैं जिनमें भाजपा ने पुराने चेहरों की जगह नये चेहरों को स्थान दिया है। करीब 50 उमीदवार किसान पृष्ठभूमि से आते हैं। छत्तीसगढ़ में 12 और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा। 

PunjabKesari

नड्डा ने तेलंगाना विधानसभा के लिए 38 उम्मीदवारों तथा मिजोरम के लिए 13 उम्मीदवारों की सूचियां जारी कीं। मिजोरम में सभी उम्मीदवार ईसाई समुदाय के हैं और पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि बैठक में सबसे पहले अमृतसर रेल हादसे पर 2 मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया। वहीं बीजेपी के दिवंगत सांसद भोला सिंह की मौत पर भी शोक व्यक्त किया गया।

PunjabKesari

छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों में भाजपा के कब्जे वाली तकरीबन सभी सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए जा चुके हैं। ज्यादातर मंत्रियों के नाम भी इस सूची में शामिल हैं। विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल को कसडोल, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को रायपुर दक्षिण, ननकीराम कंवर को रामपुर (सुरक्षित) से, प्रेम प्रकाश पांडेय को भिलाई नगर से, अमर अग्रवाल को बिलासपुर से, राजेश मूणत को रायपुर पश्चिम से, चंद्रशेखर साहू को अभनपुर से, अजय चंद्राकर को कुरुद से, केदार कश्यप को नारायणपुर (सुरक्षित) से, श्रीमती लता उसेंडी को कोंडागांव (सुरक्षित), महेश गागड़ा को बीजापुर (सुरक्षित) से उतारा गया है।

PunjabKesari

संसदीय बोर्ड की बैठक में गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, केन्द्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत, श्री नड्डा, संगठन महासचिव रामलाल, महासचिव राम माधव, सैयद शाहनवाज हुसैन तथा अन्य नेता उपस्थित थे। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!