विधानसभा चुनावः राजस्थान तेलंगाना में 2.5 फीसदी कम हुआ मतदान

Edited By Yaspal,Updated: 08 Dec, 2018 01:16 AM

assembly elections 2 5 percent less voting in telangana

राजस्थान और तेलंगाना विधानसभा चुनाव में शुक्रवार को शाम पांच बजे तक क्रमश: 72.62 और 67 प्रतिशत मतदान हुआ। पिछले चुनाव की तुलना में लगभग ढाई प्रतिशत कम मतदान हुआ। वरिष्ठ उप चुनाव आयुक्त उमेश...

नई दिल्लीः राजस्थान और तेलंगाना विधानसभा चुनाव में शुक्रवार को शाम पांच बजे तक क्रमश: 72.62 और 67 प्रतिशत मतदान हुआ। पिछले चुनाव की तुलना में लगभग ढाई प्रतिशत कम मतदान हुआ। वरिष्ठ उप चुनाव आयुक्त उमेश सिन्हा और उप चुनाव आयुक्त संदीप सक्सेना ने यह जानकारी देते हुये बताया कि दोनों राज्यों में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हो गया। राजस्थान में 200 सदस्यीय विधानसभा की 199 सीटों के लिये और तेलंगाना में 119 सदस्यों वाली विधानसभा की सभी सीटों के लिये मतदान हुआ।

PunjabKesari

सिन्हा ने बताया कि तेलंगाना के लगभग 2.3 करोड़ मतदाताओं में से शाम पांच बजे तक 67 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया। राज्य में पहली विधानसभा के लिये 2014 में हुये चुनाव में 69.5 प्रतिशत मतदान हुआ था। पिछले चुनाव की तुलना में इस बार 2.5 प्रतिशत कम मतदान हुआ। सक्सेना ने बताया कि राजस्थान में लगभग 4.77 करोड़ मतदाताओं में से शाम पांच बजे तक 72.62 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। राज्य में 2013 के चुनाव में मतदान का प्रतिशत 75.23 रहा था। यह पिछले चुनाव की तुलना में 2.59 प्रतिशत कम है। उन्होंने बताया कि राजस्थान में 2014 के लोकसभा चुनाव में 63.02 प्रतिशत मतदान हुआ था। 

PunjabKesari

सिंन्हा ने बताया कि दोनों राज्यों में शाम पांच बजे मतदान की समयसीमा खत्म होने के बाद तमाम मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की मौजूदगी बरकरार रहने के कारण अभी मतदान चल रहा है। पूरी तरह से मतदान खत्म होने के बाद मत प्रतिशत संबंधी अंतिम आंकड़े बाद में जारी किये जायेंगे।  सक्सेना ने बताया कि राजस्थान की अलवर सीट पर बसपा उम्मीदवार के निधन के कारण मतदान स्थगित कर दिया गया था। इस सीट पर मतदान की तारीख जल्द घोषित की जायेगी। सिन्हा ने बताया कि तेलंगाना में नक्सल हिंसा प्रभावित 13 सीटों पर भी शांतिपूर्ण मतदान हुआ। राज्य में 88 सामान्य सीटों के अलावा 19 अनुसूचित जाति और 12 अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिये आरक्षित हैं।

PunjabKesari

दोनों राज्यों में मतदान के दौरान ईवीएम में गड़बडिय़ों की जानकारी देते हुए उपचुनाव आयुक्त सुदीप जैन ने बताया कि तेलंगाना में 959 वीवीपेट (2.92 प्रतिशत) और राजस्थान में 751 (1.45 प्रतिशत) वीवीपेट मशीनों में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर उन्हें बदलना पड़ा। इसके अलावा तेलंगाना में 394 बेलिट यूनिट (0.86 प्रतिशत) और 313 कंट्रोल यूनिट (0.95 प्रतिशत) जबकि राजस्थान में 183 बेलिट यूनिट (0.31 प्रतिशत) और 162 कंट्रोल यूनिट (0.31 प्रतिशत) गड़बड़ी के कारण बदलनी पड़ी।

PunjabKesari

उपचुनाव आयुक्त उमेश शर्मा ने बताया कि दोनों राज्यों में चुनाव के दौरान मतदाताओं को अवैध रूप से प्रलोभन देने के लिये वितरित की जाने वाली धनराशि, शराब और अन्य वस्तुओं की धरपकड़ के लिये व्यापक अभियान चलाया गया था। इस दौरान तेलंगाना में जब्त की गयी वस्तुओं की कीमत 160.39 करोड़ रुपये आंकी गयी। इनमें 154.48 करोड़ रुपये नकद राशि, 4.07 करोड़ रुपये कीमत की अवैध शराब और 1.84 करोड़ रुपये कीमत के मादक द्रव्य पकड़े गये। उन्होंने बताया कि राजस्थान में 86.46 करोड़ रुपये कीमत की अवैध सामग्री जब्त की गयी। इनमें 12.85 करोड़ रुपये नकद राशि, 39.49 करोड़ रुपये कीमत की अवैध शराब और 14.58 करोड़ रुपये कीमत के नशीले पदार्थ पकड़े गये।  

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!