नायडू का ऐलान- आंध्र प्रदेश में 'स्टैचू ऑफ यूनिटी' से भी ऊंची बनेगी विधानसभा

Edited By vasudha,Updated: 23 Nov, 2018 01:58 PM

assembly will become higher than statue of unity in andhra pradesh

आगामी चुनावों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मोर्चा खोल चुके आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने मोदी सरकार को मात देने के लिए अब नई योजना बनाई है...

नेशनल डेस्क: आगामी चुनावों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मोर्चा खोल चुके आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने मोदी सरकार को मात देने के लिए अब नई योजना बनाई है। नायडू ने दावा किया ​कि वह प्रदेश की राजधानी अमरावती में विधानसभा बिल्डिंग बनाने जा रहे हैं, जो 'स्टैचू ऑफ यूनिटी' से भी 68 मीटर ज्यादा ऊंची होगी। 
PunjabKesari

मोदी सरकार द्वारा सरदार सरोवर बांध से 3.2 किलोमीटर की दूरी पर नर्मदा नदी के टापू पर बनाए गए सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा की ऊंचाई 182 मीटर है। यह विधानसभा भवन स्टैचू ऑफ यूनिटी से भी बड़ा होगा। जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ने विधानसभा की इमारत के नक्शे को तकरीबन फाइनल कर दिया है और इसे जल्द ही प्रदेश सरकार द्वारा यूके की कंपनी को सौंपा जाएगा। यह नई बिल्डिंग तीन मंजिला होगी और इसके उपर एक टावर बनाया जाएगा, जिसकी उंचाई 250 मीटर होगी।
PunjabKesari

राज्य मंत्री पी नारायण ने कहा कि नायडू द्वारा प्रस्तावित विधानसभा भवन का ढांचा किसी उलटे लिली के फूल जैसा लगेगा। इसमें दो गैलरी होगी, जिसमें एक की लंबाई 80 मीटर तो वहीं दूसरी की लंबाई 250 मीटर होगी। यहां से अमरावती शहर की झलक देखने को मिलेगी। सीआरडीए अधिकारियों को टेंडर का ड्रॉफ्ट तैयार करने के निर्देश दे दिए गए हैं। 

PunjabKesari
बता दें कि नायडू ने उस समय यह घोषणा की है, जब स्टैचू ऑफ यूनिटी के उद्घाटन के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी अयोध्या में 201 मीटर ऊंची भगवान राम की प्रतिमा बनाने का दावा किया है। यही नहीं, कर्नाटक सरकार ने ऐलान किया है कि वह 125 फीट ऊंची मां कावेरी की मूर्ति बनवाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!