नीरव मोदी पर मॉरीशस ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

Edited By Punjab Kesari,Updated: 04 Mar, 2018 09:02 PM

assurance of action taken by mauritius on nirav modi

पीएनबी घोटाले क आरोपी नीरव मोदी द्वारा 12600 करोड़ रुपये के घोटाले में जांच की आंच अब कई देशों में पहुंच चुकी है। मॉरीशस ने पीएनबी में धोखाधड़ी से संबंधित सभी कंपनियों पर अपने यहां जरूरी नियमों के तहत कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इससे नीरव मोदी की...

नेशनल डेस्कः पीएनबी घोटाले क आरोपी नीरव मोदी द्वारा 12600 करोड़ रुपये के घोटाले में जांच की आंच अब कई देशों में पहुंच चुकी है। मॉरीशस ने पीएनबी में धोखाधड़ी से संबंधित सभी कंपनियों पर अपने यहां जरूरी नियमों के तहत कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इससे नीरव मोदी की मॉरीशस में किए गए कामों का पता चल सकेगा।

मॉरीशस के फाइनेंशियल सर्विसेज कमीशन (एफएससी) ने कहा कि संस्था ने नीरव मोदी और मेहुल चोकसी द्वारा पीएनबी में घोटाले की खबर पर संज्ञान लिया है, फिलहाल एफएससी सूचनाओं का सत्यापन कर रही है। इसके साथ ही वह बैंक ऑफ मॉरीशस, मॉरीशस राजस्व प्राधिकरण और फाइनेंशियल इंटेलीजेंस यूनिट मिलकर मामले पर कड़ी नजर रखे हुए है। एफएससी मॉरीशस में गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) और मॉरीशस में अंतर्राष्ट्रीय कारोबार का नियामक है।

एफएससी ने कहा है कि संस्था के न्यायाधिकार क्षेत्र में आने वाले किसी भी व्यक्ति या कंपनी और लाइसेंसधारी के किसी भी तरह की धोखाधड़ी, गैरकानूनी और नुकसानदेह गतिविधियों में शामिल होने की स्थिति में उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस तरह की गतिविधियां मॉरीशस की बेहतर छवि पर बट्टा लगा सकती हैं।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!