इन रास्तों से होकर गुजरी अटल जी की अंतिम यात्रा

Edited By Anil dev,Updated: 17 Aug, 2018 06:19 PM

atal bihari vajpayee funeral delhi pandit deendayal

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का गुरुवार शाम 5:05 बजे निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार आज दिल्ली में शाम 4 बजे स्मृति स्थल पर किया जाएगा। अाज सुबह उनके पार्थिव शरीर को बीजेपी दफ्तर लाया जाएगा, वहां से दोपहर 1.30 बजे वाजपेयी की अंतिम...

नई दिल्ली: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का गुरुवार शाम 5:05 बजे निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार आज दिल्ली में शाम 4 बजे स्मृति स्थल पर किया गया। इससे पहले अाज सुबह उनके पार्थिव शरीर को बीजेपी दफ्तर लाया गया, वहां से दोपहर 1.30 बजे वाजपेयी की अंतिम यात्रा शुरू की गई।

PunjabKesari
इन रास्तों से गुजरी अंतिम यात्रा

  • सुबह 9 बजे से कृण्ण मेनन मार्ग से अकबर रोड इंडिया गेट,तिलक मार्ग ,आईटीओ चौक होते डीडीयू मार्ग के जरिए बीजेपी कार्यालय। 
  • 1 बजे बीजेपी कार्यालय से डीडीयू के होते हुए, आईटीओ, पुलिस हैडक्वार्टर से होते हुए राजघाट के बाद स्मृति वन पहुंची।
  • सुबह 8.30 से 9.00 बजे तक: कृष्ण मेनन मार्ग, अकबर रोड से होते हुए इंडिया गेट, डीडीयू मार्ग से होते हुए बीजेपी कार्यालय। जहां जनता के दर्शनार्थ पार्थिव शरीर 1 बजे तक रखा गया।
  • 1:00 बजे अंतिम यात्रा भाजपा मुख्यालय से आरंभ हुई जो पंडित दीनदयाल उपाध्याय मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, दिल्ली गेट, नेताजी सुभाष मार्ग, निषाद राज मार्ग और शांति वन चौक से गुजरते हुए राष्ट्रीय स्मृति स्थल (विजय घाट, राज घाट) पहुंची। ये रुट 1 बजे से 5 बजे तक बंद रहा।


PunjabKesari

ये रास्ते रहे बंद

  • उनकी अंतिम यात्रा के चलते दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक अडवाइजरी जारी की गई। इसमें सेंट्रल दिल्ली की तरफ से जाने वाली लगभग सभी सड़कें सुबह 8 बजे से बंद कर दी गई थीं। इनमें कृष्णा मेनन रोड, अकबर रोड, जनपथ, इंडिया गेट वाली सड़क बंद रहीं।
     
  • इसके अलावा सुनहरी बाग रोड, तुगलक रोड, तीस जनवरी मार्ग, क्लैरिजेस होटल से विंडसर प्लेस तक जनपथ, मानसिंह रोड, शाहजहां रोड से तिलक मार्ग, मान सिंह रोड से सी हेक्जागन तक राजपथ, विंडसर प्लेस से सी हेक्जागन तक अशोक रोड, फिरोज शाह रोड से सी हेक्जागन तक, 11 केजी मार्ग, मंडी हाउस से कोपरनिक्स मार्ग, शाहजहां रोड, जाकिर हुसैन मार्ग, तिलक ब्रिज तक तिलक मार्ग, भगवानदास रोड, सिकंदरा रोड, मथुरा रोड, बहादुर शाह जफर मार्ग, आई पी मार्ग, राजघाट से दिल्ली गेट तक जेएलएल मार्ग, आईजीआई स्टेडियम से यमुना बाजार तक रिंग रोड, नेताजी सुभाष मार्ग भी बंद रहा।


PunjabKesari

इन रास्तों का किया गया इस्तेमाल

  • इन सब रास्तों से बचते हुए अर्विंदों मार्ग सफदरजंग रोड पार्क स्ट्रीट, मंदिर मार्ग, पंचकुया रोड, रानी झांसी रोड का इस्तेमाल किया गया।
  • इसके अलावा क्नॉट प्लेस, मिंटो रोड, भवभूति मार्ग, अजमेरी गेट, श्रद्धानंद मार्ग, लाहोरी गेट चौक, नया बाजार, पीली कोठी, एसपी मुखर्जी मार्ग।
  • उसके अलावा रिंग रोड कश्मीरी गेट, सलीमगढ़ बायपास रोड, आईपी एस्टेट फ्लाइओवर, यमुना पुश्ता रोड, जीटी रोड। रिंग रोड पहुंचने के लिए डीएनडी, एनएच 24, विकास मार्ग, वजीराबाद ब्रिज खुले रहे।

PunjabKesari

25 हजार पुलिसकर्मी रहेंगे मौजूद
दिल्ली के 25 मेजर रुट लूटियन्स जोन और सेंट्रल जोन के बंद रहा। जिसमें पार्थिव शरीर को डीडीयू मार्ग से राष्ट्रीय स्मृति के रास्ते से ले गया। तकरीबन 25 हजारर से ज्यादा कर्मी कल डयूटी करते हुए इस रूट पर मिले। दिल्ली पुलिस के साथ ही सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, रैपिड एक्शन फोर्स, बम स्क्वाड, डॉग स्क्वाड,कमांडो आदि सुरक्षा करते हुए नजर आए। साथ ही दिल्ली पुलिस के स्नाइपर्स पूरे रुट की छतों पर खड़े रहे।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!