पंचतत्व में विलीन हुए अटल जी और बाढ़ से केरल में तबाही, पढ़िए अब तक की बड़ी खबरें

Edited By Anil dev,Updated: 17 Aug, 2018 07:04 PM

atal bihari vajpayee kerala narinder modi imran khan

आज पंचतत्व में विलीन होंगे अटल जी से लेकर बाढ़ से केरल में तबाही तक हम आपके लिए लाए हैं ऐसी खबरें जो आप अपने व्यस्त शड्यूल के चलते मिस कर जाते हैं। इस न्यूज बुलिटेन में हम आपको हर क्षेत्र से जुड़ी बड़ी खबरें बताने जा रहे हैं। तो अब एक क्लिक में...

नेशनल डेस्क:  पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के पंचतत्व में विलीन होने से लेकर  बाढ़ से केरल में तबाही तक हम आपके लिए लाए हैं ऐसी खबरें जो आप अपने व्यस्त शड्यूल के चलते मिस कर जाते हैं। इस न्यूज बुलिटेन में हम आपको हर क्षेत्र से जुड़ी बड़ी खबरें बताने जा रहे हैं। तो अब एक क्लिक में पढि़ए, देश-दुनिया से लेकर खेल जगत की अब तक की बड़ी खबरें।

पंचतत्व में विलीन हुए अटल जी, दत्तक पुत्री ने दी मुखाग्नि
भारतीय राजनीति के युगपुरुष रहे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का आज यहां पारंपरिक विधि विधान तथा मंत्रोच्चार और गगनभेदी नारों के बीच पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया जिसके साथ ही उनका पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया। राजधानी के शांतिवन के निकट राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर भारत रत्न वाजपेयी की दत्तक पुत्री नमिता भट्टाचार्य ने उनको मुखाग्नि दी और विधि विधान ग्वालियर से विशेष रुप से बुलाए गए पंडितों ने कराया। शस्त्र दाग कर वाजपेयी को सलामी दी गई।  

PM मोदी ने वाजपेयी की याद में लिखा ब्लॉग, कहा- 'मेरे अटल जी'
देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद समूचे देश में शोक की लहर दौड़ गई। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मुख्यालय में पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा पार्टी अध्यक्ष अमित शाह समेत कई राजनेता मौजूद रहे।

Video:वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे स्वामी अग्निवेश की लात-घूंसे से हुई पिटाई
सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश को एक बार फिर लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा। शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धाजंलि देने गए अग्निवेश पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया जिस कारण उन्हे वापिस लौटना पड़ा। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है। 

बाढ़ से केरल में तबाही, आज हालात का जायजा लेने जाएंगे PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल में बाढ़ के हालात का जायजा लेने के लिए आज शाम वहां जाएंगे।  मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केरल में बाढ़ की वजह से बने दुर्भाग्यपूर्ण हालात का जायजा लेने के लिए वह आज शाम तक केरल पहुंच जाएंगे। 

वाजपेयी की बेटी को कोविंद का संदेश, कहा- अटल जी का निधन मेरी ‘निजी क्षति’
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी को भारतीय राजनीति में नवचेतना का संचारक करार देते हुए कहा कि वाजपेयी का निधन उनके लिए ‘निजी क्षति’ है। कोविंद ने वाजपेयी की दत्तक पुत्री नमिता कौल भट्टाचार्य को आज भेजे एक शोक संदेश में कहा कि इस दुखद घड़ी में मेरी हार्दिक संवेदनाएं आपके और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ हैं। 

J&K : हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों की मुठभेड़, जवान शहीद
नार्थ कश्मीर के हंदवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच चल रही मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया। शुक्रवार सुबह करालगुंड क्षेत्र के काचलू गांव में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सेना की 32 आरआर ने कार्डन एंड सर्च आपॅरेशन (कासो) चलाया और इसी दौरान छिपे हुये आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी।

इमरान खान का पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनना लगभग तय
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान का पाकिस्तान का अगला प्रधानमंत्री बनना लगभग तय है क्योंकि संसद में आज होने वाले चुनाव से पहले विपक्षी गठबंधन में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर दरार पैदा हो गयी है। पाकिस्तान के नेशनल एसेंबली के नए सदस्य आज प्रधानमंत्री का निर्वाचन करने के लिए बैठक कर रहे हैं।

वाजपेयी के निधन से पाकिस्तान में भी दुख की लहर, नेताओं ने एेसे दी श्रद्धांजलि
पाकिस्तान ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को ‘राजनेता’ बताते हुए उनके निधन पर शोक जताया है।  पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा, हमें अटल बिहारी वाजपेयी के निधन का दुखद समाचार मिला है।’’ प्रवक्ता ने कहा, वाजपेयी एक प्रख्यात राजनेता थे, जिन्होंने भारत-पाक संबंधों में परिवर्तन लाने की दिशा में काम किया। वह विकास के लिए दक्षेस और क्षेत्रीय सहयोग के प्रमुख समर्थक थे।’’

सरकार का फरमान, रात 9 बजे के बाद ATM में नहीं डाला जाएगा कैश
कैश ले जा रहे वाहनों पर हमले की घटनाओं से चिंतित सरकार ने एटीएम से संबंधित नियमों को जारी कर दिया है। नए नियम के तहत रात 9 बजे के बाद एटीएम में कैश नहीं डाला जाएगा और एक कैश वैन में सिंगल ट्रिप में 5 करोड़ रुपए से अधिक नहीं रखे जाएंगे। इसके अलावा कैश वैन पर तैनात कर्मचारियों को हमले, अपराधियों के वाहन का पीछा करने और अन्य खतरों से निपटने के लिए ट्रेनिंग भी दी जाएगी।

अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर रतन टाटा ने जताया शोक, कहा- करोड़ों भारतीय हमेशा याद करेंगे
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का गुरुवार शाम एम्स में निधन हो गया। वाजपेयी जी के निधन पर तमाम राजनीतिक हस्तियों के साथ बॉलीवुड दिग्गजों ने शोक जताया। गुरुवार शाम के समय टाटा संस के चेयरमैन रतन एन टाटा ने पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर ट्वीट कर गहरा दुख व्यक्त किया। रतन टाटा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा अटल बिहारी वाजपेयी के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ।

बाप-बेटे की जोड़ी ने भारत यात्रा के दौरान बनाया अनोखा गिनीज वल्र्ड रिकार्ड
भारत टूर के दौरान अबू धाबी के एक व्यक्ति और उसके पांच वर्षीय पुत्र ने 12 घंटे से भी कम समय में सार्वजनिक परिवहन के माध्यम से अधिक से अधिक यूनेस्को विश्व धरोहर स्थलों का भ्रमण कर गिनीज वल्र्ड रिकार्ड बनाया है।

पूर्व पीएम अटल बिहारी के निधन पर भारतीय राज​नीति में शोक की लहर
भारतीय राजनीति के शिखर पुरूषों में शुमार पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का लंबी बीमारी के बाद आज अपराह्न अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में निधन हो गया। वह 93 वर्ष थे और कई वर्षों से अस्वस्थ चल रहे थे। एम्स ने शाम साढे पांच बजे के करीब मेडिकल बुलेटिन जारी कर बताया कि वाजपेयी ने पांच बजकर पांच मिनट पर अंतिम सांस ली।

कीवी बल्लेबाज ने तोड़ा धोनी के छक्कों का रिकाॅर्ड, अब रैना की बारी
तूफानी कीवी बल्लेबाज रॉस टेलर ने वेस्टइंडीज में कैरेबियन प्रीमियर लीग के दाैरान बुधवार रात जमैका तालावाह की ओर से खेलते हुए सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियोट के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की। इस दाैरान उन्होंने 35 गेंदों में 51 रन ठोक डाले। उनकी पारी में 4 छक्कों के अलावा 2 छक्के भी लगाए आैर इस तरह टेलर टी20 में छक्कों के मामले में भारतीय विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी से आगे निकल गए।

क्रिकेटर जेपी डुमिनी की वाइफ है बेहद Hot, तस्वीरें देख हो जाएंगे उनके दीवाने
क्रिकेट जगत में खिलाड़ी अपने प्रदर्शन की बदाैलत दुनियाभर में सुर्खियां बटाैरते हैं। इन्हें लग्जरी लाइफ जीना पसंद है, लेकिन खिलाड़ियों के साथ-साथ इनकी पत्नियां भी अपनी खूबसूरती की बदाैलत सोशल मीडिया में छाई रहती हैं। जितने एक्टिव खिलाड़ी रहते हैं, उतने ही एक्टिव इनकी पत्नियां भी।

वाजपेयी जी द्वारा लिखी कविता पर बनी वीडियो में शाहरुख ने किया था काम, देखें वीडियो
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का गुरुवार शाम को दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया है। पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। देश के बड़े राजनेताओं से लेकर फिल्मी दुनिया तक के सभी बड़े सितारों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। अटल बिहारी वाजपेयी ने कई कविताएं लिखी थीं और उनकी कविताओं ने देश में नई ऊर्जा का संचार किया था।

स्कूल टाइम में टीचर से फ्लर्ट करते थे सलमान, घर तक जाते थे ड्रॉप करने
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'भारत' की शूटिंग में व्यस्त है। हाल ही में सलमान ने 'दस का दम: दमदार वीकेंड' के आगामी एपिसोड की शूटिंग के दौरान स्कूल के किस्से सुनाए। जब सलमान ने स्कूल टीचर के साथ पहली बार प्यार में पड़ने वाला एक सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह स्कूल में रहते समय अपनी टीचर के साथ फ्लर्ट करते थे।

 

 



 


 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!