PM मोदी को 'डिवाइडर इन चीफ' लिखने वाले आतिश का OCI कार्ड रद्द, सरकार से छुपाया सच

Edited By Seema Sharma,Updated: 08 Nov, 2019 09:19 AM

atish who writes pm modi as divider in chief cancels oci card

भारत सरकार ने ब्रिटेन में जन्में लेखक आतिश अली तासीर का ‘ओवरसीज सिटिजन ऑफ इंडिया'' (ओसीआई) कार्ड रद्द कर दिया गया है। दरअसल, उन्होंने कथित तौर पर यह तथ्य छुपाया कि उनके पिता पाकिस्तानी मूल के थे। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि नागरिकता अधिनियम...

नई दिल्लीः भारत सरकार ने ब्रिटेन में जन्में लेखक आतिश अली तासीर का ‘ओवरसीज सिटिजन ऑफ इंडिया' (ओसीआई) कार्ड रद्द कर दिया गया है। दरअसल, उन्होंने कथित तौर पर यह तथ्य छुपाया कि उनके पिता पाकिस्तानी मूल के थे। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि नागरिकता अधिनियम 1955 के अनुसार, तासीर ओसीआई कार्ड के लिए अयोग्य हो गए हैं क्योंकि ओसीआई कार्ड किसी ऐसे व्यक्ति को जारी नहीं किया जाता है जिसके माता-पिता या दादा-दादी पाकिस्तानी हों और उन्होंने यह बात छिपा कर रखी। प्रवक्ता ने बताया कि तासीर (38) ने स्पष्ट रूप से बहुत बुनियादी जरूरतों को पूरा नहीं किया और जानकारी को छुपाया है।

PunjabKesari

नागरिकता अधिनियम के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति ने धोखे से, फर्जीवाड़ा कर या तथ्य छुपा कर ओसीआई कार्ड हासिल किया है तो ओसीआई कार्ड धारक के रूप में उसका पंजीकरण रद्द कर दिया जाएगा और उसे काली सूची में डाल दिया जाएगा। साथ ही, भविष्य में उसके भारत में प्रवेश करने पर भी रोक लग जाएगी। तासीर पाकिस्तान के दिवंगत नेता सलमान तासीर और भारतीय पत्रकार तवलीन सिंह के बेटे हैं।

PunjabKesari

प्रवक्ता ने इस बात से भी इनकार किया कि सरकार टाइम पत्रिका में आलेख लिखने के बाद से तासीर के ओसीआई कार्ड को रद्द करने पर विचार कर रही थी। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 से पहले तासीर ने टाइम मैगजीन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आर्टिकल लिखते हुए उन्हें 'डिवाइडर इन चीफ' कहा था।

PunjabKesari

वहीं, गृह मंत्रालय के बयान पर तासीर ने ट्विटर पर कहा कि उन्हें जवाब देने के लिए 21 दिन नहीं, बल्कि 24 घंटे दिए गए थे। लोकसभा चुनाव से पहले टाइम मैगजीन के उस अंक में कवर पेज पर दो आर्टिकल की सूचना थी। एक आर्टिकल आतिश तासीर ने 'डिवाइडर इन चीफ' लिखा तो दूसरा पॉलिटिकल साइंटिस्ट इयान ब्रेमर ने 'मोदी द रिफॉर्मर' लिखा था। जहां तासीर ने पीएम मोदी को विभाजित करने वाला बताया था वहीं ब्रेमर ने अपने आर्टिकल में पीएम मोदी की आर्थिक नीतियों की जमकर तारीफ की थी और उन्हें भारत के लिए सर्वोत्तम उम्मीद बताया था।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!