शार्प शूटर के हाथों अवनि का 'एनकाउंटर', फड़णवीस के मंत्री पर भड़कीं मेनका गांधी

Edited By Seema Sharma,Updated: 05 Nov, 2018 02:30 PM

avni s encounter at the hands of sharp shooter

महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने नरभक्षी बाघिन ‘अवनि’ को मारे जाने पर भाजपा की अगुआई वाली महाराष्ट्र सरकार की निंदा की और इसे ‘सीधा-सीधा एक आपराधिक मामला’ करार दिया।

नई दिल्ली/मुंबई:  महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने नरभक्षी बाघिन ‘अवनि’ को मारे जाने पर भाजपा की अगुआई वाली महाराष्ट्र सरकार की निंदा की और इसे ‘सीधा-सीधा एक आपराधिक मामला’ करार दिया। अवनि को शुक्रवार को महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में मार दिया गया। समझा जाता है कि वह पिछले दो सालों में 13 लोगों की मौत के लिए जिम्मेदार थी। अवनि के दो शावक हैं जो दस महीने के हैं। रालेगांव थानाक्षेत्र के बोराटी जंगल में अवनि अचूक निशानेबाज असगर अली की गोली से मरी। असगर प्रसिद्ध निशानेबाज नवाब शफअत अली के बेटे हैं।
PunjabKesari

अवनि की मौत पर मेनका ने कई ट्वीट किए और कई पक्षों के विरोध के बावजूद उसे मारने का आदेश देने पर महाराष्ट्र सरकार की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस के सामने यह मामला बड़ी प्रखरता से उठाएंगी। वहीं, महाराष्ट्र के वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने बाघिन ‘अवनि’ की हत्या को लेकर केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी द्वारा की गई राज्य सरकार की आलोचना पर सोमवार को कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि मेनका के पास इस मुद्दे को लेकर सूचना की कमी है और अगर वे चाहती हैं तो इस मामले में उच्च स्तरीय जांच का आदेश दे सकती हैं।
PunjabKesari

मुनगंटीवार ने कहा कि मेनका गांधी को जानवरों से प्रेम है, हालांकि वे महिला एवं बाल विकास मंत्री हैं। मुझे उन महिलाओं के बारे में सोचना था, जिन्हें बाघिन ने अपना शिकार बनाया था।मुनगंटीवार ने कहा कि अवनि को अंतिम विकल्प के तौर पर गोली मारी गई, क्योंकि उसे शांत करने के सारे प्रयास विफल हो गए थे और उसने अधिकारियों पर हमला कर दिया था। बता दें कि मुनगंटीवार और गांधी, दोनों ही भाजपा के मंत्री हैं।  

PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!