अयोध्या विवादः मध्यस्थता पैनल में रविशंकर को शामिल करने पर ओवैसी ने जताया अफसोस

Edited By Yaspal,Updated: 08 Mar, 2019 07:50 PM

ayodhya dispute owaisi expresses regret for joining ravi shankar

अयोध्या विवाद में उच्चतम न्यायालय की तरफ से नियुक्त समिति में श्री श्री रविशंकर को शामिल करने पर एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को कहा कि वह ‘‘निष्पक्ष व्यक्ति नहीं...

हैदराबादः अयोध्या विवाद में उच्चतम न्यायालय की तरफ से नियुक्त समिति में श्री श्री रविशंकर को शामिल करने पर एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को कहा कि वह ‘‘निष्पक्ष व्यक्ति नहीं हैं।’’ उन्होंने दावा किया कि विगत में वह इस मुद्दे पर विवादास्पद बयान देते रहे हैं।

ओवैसी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘रविशंकर ने अयोध्या मुद्दे पर चार नवम्बर 2018 को विवादास्पद बयान दिया था और धमकी दी थी कि विवादित जमीन पर अगर मुस्लिमों ने अपना दावा नहीं छोड़ा तो भारत, सीरिया की तरह हो जाएगा।’’ उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा था कि मुस्लिमों को सछ्वावना के तहत विवादित भूमि पर अपना दावा छोड़ देना चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि रविशंकर को अब इन सब बातों को छोड़कर निष्पक्ष व्यक्ति के तौर पर काम करना चाहिए।

औवेसी ने कहा, ‘‘जब वह मामले से जुड़े हुए हैं, जब उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि वह किस पक्ष के लिए बोलते हैं... यह दुखद है कि जो व्यक्ति निष्पक्ष नहीं है उसे उच्चतम न्यायालय की तरफ से नियुक्त किया गया है।’’  बहरहाल, मध्यस्थता के लिए अदालत के आदेश का ओवैसी ने स्वागत किया। उन्होंने कहा, ‘‘अपनी पार्टी की तरफ से मैं इस निर्णय का स्वागत करता हूं।’’

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!