अयोध्या फैसला: पीठ का हिस्सा रहे जस्टिस नजीर को मिली धमकी, सरकार ने दी जेड श्रेणी की सुरक्षा

Edited By Yaspal,Updated: 17 Nov, 2019 08:42 PM

ayodhya verdict justice nazir who was part of the bench receives a threat

अयोध्या मामले पर सुनवाई करने वाले सुप्रीम कोर्ट ने पांच जजों की संवैधानिक पीठ का हिस्सा जस्टिस अब्दुल नजीर और उनके परिवार वालों को जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। पॉपूलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) द्वारा धमकी दिए जाने के बाद केंद्र सरकार

नेशनल डेस्कः अयोध्या मामले पर सुनवाई करने वाले सुप्रीम कोर्ट ने पांच जजों की संवैधानिक पीठ का हिस्सा जस्टिस अब्दुल नजीर और उनके परिवार वालों को जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। पॉपूलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) द्वारा धमकी दिए जाने के बाद केंद्र सरकार ने उनको ये सुरक्षा देने का एलान किया है।
PunjabKesari
खुफिया एजेंसियों ने गृह मंत्रालय को बताया था कि जस्टिस नजीर की जान को पीएफआई और अन्य संगठनों से खतरा है। जिसके बाद गृह मंत्रालय ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) और स्थानीय पुलिस को जस्टिस नजीर को सुरक्षा देने का आदेश दिया है।
PunjabKesari
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों और पुलिस को आदेश दिया गया है कि तत्काल प्रभाव से जस्टिस नजीर और उनके परिवार को कर्नाटक और देश के अन्य हिस्सों में जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जाए। जस्टिस नजीर जब बंगलूरू, मंगलुरू और राज्य के किसी भी हिस्से में सफर करेंगे तो उन्हें कर्नाटक कोटा से ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जाएगी।
PunjabKesari
‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा में अर्द्धसैनिक और पुलिस के करीब 22 जवान तैनात होते हैं। सरकार ने इससे पहले नौ नवंबर को फैसला आने से पहले मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई को ‘जेड प्लस’ सुरक्षा दी थी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!