सोनिया को लिखी चिट्ठी पर भड़के राहुल गांधी,आजाद और सिब्बल बोले-हम इस्तीफा देने को तैयार

Edited By Seema Sharma,Updated: 24 Aug, 2020 05:25 PM

azad and sibal said on rahul gandhi blame we are ready to resign

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी में नेतृत्व के मुद्दे पर सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखने वाले नेताओं पर निशाना साधा और कहा कि जब पार्टी राजस्थान एवं मध्य प्रदेश में विरोधी ताकतों से लड़ रही थी और सोनिया गांधी अस्वस्थ थीं तो उस समय ऐसा...

नेशनल डेस्कः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी में नेतृत्व के मुद्दे पर सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखने वाले नेताओं पर निशाना साधा और कहा कि जब पार्टी राजस्थान एवं मध्य प्रदेश में विरोधी ताकतों से लड़ रही थी और सोनिया गांधी अस्वस्थ थीं तो उस समय ऐसा पत्र क्यों लिखा गया। सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक में कहा कि जब हम राजस्थान एवं मध्य प्रदेश में विरोधी ताकतों से लड़ रहे थे और सोनिया अस्वस्थ थीं तो उस समय यह पत्र क्यों लिखा गया? राहुल ने चिट्ठी लिखने वाले नेताओं पर निशाना साधा और कहा कि यह सब भाजपा के इशारे पर किया गया है।

PunjabKesari

राहुल गांधी के आरोप पर गुलाम नबी आजाद और कपिल सिब्बल ने कहा कि अगर यह बात सच साबित हुई तो हम इस्तीफा दे देंगे। आजाद ने कहा कि अगर में भाजपा का एजेंट साबित हुआ तो अभी इस्तीफा दे दूंगा वहीं दूसरी तरफ सिब्बल ने कहा कि पिछले 30 साल के दौरान मैंने किसी भी मुद्दे पर भाजपा के पक्ष में बयानबाजी नहीं की, फिर भी मुझ पर मिलीभगत का आरोप लगाया जा रहा है।

PunjabKesari

प्रियंका गांधी ने भी सोनिया को चिट्ठी लिखने वाले नेताओं के प्रति नाराजगी जताई। राहुल ने पार्टी संबंधित मुद्दों को सार्वजनिक करने के लिए नेताओं की आलोचना की और कहा कि इनपर चर्चा CWC में होनी चाहिए न कि मीडिया में। नेतृत्व के मुद्दे पर कांग्रेस के दो खेमों में नजर आने की स्थिति बनने के बीच पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारण इकाई CWC की बैठक वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से हो रही है।

PunjabKesari

CWC की बैठक से एक दिन पहले रविवार को पार्टी में उस वक्त नया सियासी तूफान आ गया जब पूर्णकालिक एवं जमीनी स्तर पर सक्रिय अध्यक्ष बनाने और संगठन में ऊपर से लेकर नीचे तक बदलाव की मांग को लेकर सोनिया गांधी को 23 वरिष्ठ नेताओं की ओर से पत्र लिखे जाने की जानकारी सामने आई। हालांकि, इस पत्र की खबर सामने आने के साथ ही पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ एवं युवा नेताओं ने सोनिया और राहुल गांधी के नेतृत्व में भरोसा जताया और इस बात पर जोर दिया कि गांधी परिवार ही पार्टी को एकजुट रख सकता है।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!