संकट में आजमः सदन में सांसद रमा देवी से माफी मांगें या कार्रवाई के लिए रहें तैयार

Edited By Yaspal,Updated: 26 Jul, 2019 06:47 PM

azam in the house apologize to mp rama devi or prepare for action

लोकसभा में गुरुवार को स्पीकर चेयर पर बैठीं भाजपा सांसद रमा देवी को लेकर सपा सांसद आजम खान द्वारा की गई ‘आपत्तिजनक टिप्पणी’ पर आजम के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर फैसला ले लिया गया है। विपक्षी दलों और लोकसभा स्पीकर ओम...

नेशनल डेसकः लोकसभा में गुरुवार को स्पीकर चेयर पर बैठीं भाजपा सांसद रमा देवी को लेकर सपा सांसद आजम खान द्वारा की गई ‘आपत्तिजनक टिप्पणी’ पर आजम के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर फैसला ले लिया गया है। विपक्षी दलों और लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने निष्कर्ष निकाला है कि आजम खान भाजपा सांसद रमा देवी पर अपने बयान पर सदन से मांफी मांगें। यदि वह ऐसा नहीं करते हैं तो स्पीकर उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। इस मामले पर फैसला लेने के लिए लोकसभा स्पीकर बिड़ला ने विपक्ष के नेताओं से भी मुलाकात कर चर्चा की। स्पीकर ने विपक्षी नेता अधीर रंजन चौधरी, जयदेव गल्ला, दानिश अली, सुप्रिया सुले आदि सांसदों से मुलाकात की।
PunjabKesari
इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आजम खान को निलंबित किएजाने की मांग की थी। भाजपा समेत टीएमसी और डीएमके की महिला सांसद भी आजम खे खिलाफ उतर आई थीं। एक और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, “यह सदन महिलाओं से ही जुड़ा नहीं है बल्कि पूरे समाज से जुड़ा है। यह पुरुषों सहित सभी सदस्यों पर धब्बा है। यह वह जगह नहीं, जहां आप किसी औरत की आंखों में झांकें।“
PunjabKesari
वहीं, टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती ने कहा, “कोई भी संसद मे खड़े होकर एक महिला से यह नहीं कह सकता कि मेरे आंखों में देखो और बात करो। अध्यक्ष महोदय, सभी महिलाएं आपसे कुछ बड़ी कार्रवाई की आशा कर रही हैं। डीएमके सांसदक कनिमोझी ने कहा कि महिला सांसद का कल अपमान हुआ है और इसकी घोर निंदा की जानी चाहिए।
PunjabKesari
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि गुरुवार को तीन तलाक बिल पर चर्चा के दौरान आजम खान अपनी बात रख रहे थे। स्पीकर की चेयर पर बैठीं भाजपा सांसद रमा देवी ने आजम से कहा कि वह उनकी ओर देख कर अपनी बात कहें। इस पर आजम ने कहा कि आप मुझे इतनी अच्छी लगती हैं कि मेरा मन करता है कि आपकी आंखों में आंखें डाले रहूं। आजम के इस बयान पर स्पीकर रमा देवी ने भी आपत्ति जताई और भाजपा सांसदों ने भी। इस दौरान भाजपा सांसदों ने जमकर हंगामा किया
PunjabKesari
कानून मंत्री ने जताई थी आपत्ति
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आजम को अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए तो आजम ने पलटवार करते हुए कहा कि रमा देवी उनकी बहन जैसी हैं माफी किस बात की। वहीं, सपा अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव अपने सांसद आजम खान के बचाव में उतरे। अखिलेश ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि आजम खान ने कुछ आपत्तिजनक कहा। चेयर (आसन) के बारे में बात नहीं की गई है। अखिलेश यहीं नहीं रुके, उन्होंने भाजपा सांसदों को 'बदतमीज' कहते हुए पूछा कि भाजपा सांसद उंगली उठाने वाले कौन होते हैं।
PunjabKesari
आजम ने दी सफाई
हालांकि आजम खान ने अपने बचाव में कहा कि वह तो मेरी बहन जैसी हैं। मैंने आज तक किसी से अभद्र लहजे में बात नहीं की है। सदन में बैठी किसी भी महिला से मैंने अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल किया हो तो मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं। उन्होंने कहा कि मेरा लंबा संसदीय अनुभव रहा है, ऐसे अपमानित होकर बोलने से कोई फायदा नहीं है। इतना कह कर वह सदन छोड़ कर चले गए।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!