B'day special: BJP के फायरब्रांड नेता हैं राजनाथ सिंह, मोदी को PM बनाने में इनकी अहम भूमिका

Edited By Seema Sharma,Updated: 10 Jul, 2018 02:51 PM

b day special bjp s firebrand leader rajnath singh

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज अपना 67वां जन्मदिन मना रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करके राजनाथ को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। मोदी ने ट्वीट किया कि गृहमंत्री की भाजपा के निर्माण और उसको मजबूत बनाने में भूमिका सराहनीय है।

नेशनल डेस्कः केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज अपना 67वां जन्मदिन मना रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करके राजनाथ को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। मोदी ने ट्वीट किया कि गृहमंत्री की भाजपा के निर्माण और उसको मजबूत बनाने में भूमिका सराहनीय है। उनके द्वारा लिए गए निर्णयों के परिणाम से पार्टी को काफी लाभ हुआ है। मैं उनकी लंबी और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं। राजनाथ को अगर भाजपा का फायरब्रांड नेता कहा जाए तो इसमें कुछ भी गलत नहीं होगा।

PunjabKesari
नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाने के पीछे राजनाथ की कूटनीति ही है। राजनाथ ने सत्ता पर भाजपा को वापिस लाने में जी-तोड़ मेहनत की है। 10 जुलाई 1951 को वाराणसी में जन्‍मे राजनाथ भाजपा के दो बार अध्यक्ष भी रह चुके हैं। गोरखपुर विश्‍वविद्यालय से उन्होंने भौतिकी विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। उसके बाद 1971 में केबी डिग्री कॉलेज में वह प्रोफेसर नियुक्‍त हुए।

PunjabKesari
अपनी अलग छाप छोड़ी राजनाथ ने

  • एमरजेंसी के दौरान कई महीनों तक जेल में बंद रहने वाले राजनाथ सिंह को 1975 में जनसंघ ने मिर्जापुर जिले का अध्‍यक्ष बनाया।
  • यूपी में शिक्षा मंत्री के तौर पर किए गए कामों को लेकर आज भी राजनाथ सिंह का फैसला काबिल-ए-तारीफ है।
  • 1991 में उन्‍होंने बतौर शिक्षा मंत्री एंटी-कॉपिंग एक्‍ट लागू करवाया था। साथ ही वैदिक गणित को तब सिलेबस में भी शामिल करवाया था।
  • राजनाथ अपने सभी भाषण हिंदी में देते हैं।
    PunjabKesari
  • 20 अक्तूबर, 2000 में वे यूपी के मुख्‍यमंत्री बने। हालांकि उनका कार्यकाल 2 साल से भी कम समय के लिए रहा।
  • केंद्र में जब वाजपेयी की अगुवाई वाली एनडीए की सरकार बनी तब राजनाथ सिंह को कृषि मंत्री बनाया गया था।
  • उन्‍होंने Unemployment, its Reasons and Remedies नामक एक पुस्‍तक भी लिखी है।
    राजनाथ सिंह की राजनीति क्षेत्र में अपनी अलग पहचान है। यूपी में उनकी खासी धाक है। राजनाथ बोलते कम हैं लेकिन एक्शन लेने में एक पल नहीं लगाते।
    PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!