बाबा रामदेव ने जर्मनी में करवाया अपने घुटने का ऑपरेशन? सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो

Edited By Seema Sharma,Updated: 24 Jul, 2019 03:27 PM

baba ramdev conducted his knee operation in germany

सोशल मीडिया पर योगगुरु बाबा रामदेव को लेकर एक पोस्ट काफी वायरल हो रहा है। ट्विटर पर वायरल हो रही इस पोस्ट में बाबा रामदेव एक अस्पताल के बिस्तर पर दिख रहे हैं और काफी लोग उनको घेरे हुए हैं।

नेशनल डेस्कः सोशल मीडिया पर योगगुरु बाबा रामदेव को लेकर एक पोस्ट काफी वायरल हो रहा है। ट्विटर पर वायरल हो रही इस पोस्ट में बाबा रामदेव एक अस्पताल के बिस्तर पर दिख रहे हैं और काफी लोग उनको घेरे हुए हैं। दो लोग उनको हाथों से पानी पिला रहे हैं। इस फोटो के साथ कैप्शन लिखा गया है कि करो योग, रहो निरोग। योग गुरु रामदेव के घुटनों का जर्मनी में सफल ऑपरेशन!! तुम स्वेदशी अपनाओ..यह आदमी ही कहता था ना मूत्र पीने और गोबर खाने से फलां रोग ठीक होता है? खुद खाता नहीं दूसरों को खिलाता है। बाबा रामदेव की इस फोटो को फेसबुक से लेकर ट्विटर और साथ ही इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप whatsapp पर भी शेयर किया जा रहा है।
PunjabKesari
वहीं जब इस फोटो सर्च किया गया तो यह 2011 में छपी The Hindu Business Line की एक खबर मिली। The Hindu Business Line में छपी खबर के मुताबिक यह फोटो देहरादून अस्पताल की है। बाबा रामदेव ने केंद्र सरकार से सख्त भ्रष्टाचार विरोधी कानून की मांग करते हुए नौ दिनों का अनशन किया था।
PunjabKesari
बाबा रामदेव ने ये अनशन चार जून को हरिद्वार के एक आश्रम में शुरू किया था, इस दौरान उनकी तबीयत खराब हो गई थी और उनको देहरादून अस्पताल भर्ती कराया गया था। तब आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर और मुरारी बापू ने अस्पताल जाकर बाबा रामदेव का 9 दिन लंबा अनशन तुड़वाया था। यह फोटो तभी की है।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!