संजू देखने के बाद बोले गडकरी, बालासाहब ठाकरे ने कहा था-निर्दोष है संजय दत्त

Edited By Seema Sharma,Updated: 10 Jul, 2018 11:12 AM

balasaheb thackeray had said sanjay dutt is innocent gadkari

अभिनेता संजय दत्त की बायोपिक पर बनी फिल्म संजू इन दिनों काफी धूम मचा रही है। संजू ने देशभर में अब तक 265.48 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। बॉक्स ऑफिस पर 10वें दिन में ही संजू  कमाई के 10 रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रही है। वहीं केंद्रीय मंत्री नितिन...

मुंबई: अभिनेता संजय दत्त की बायोपिक पर बनी फिल्म संजू इन दिनों काफी धूम मचा रही है। संजू ने देशभर में अब तक 265.48 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। बॉक्स ऑफिस पर 10वें दिन में ही संजू  कमाई के 10 रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रही है। वहीं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी संजू देखने के बाद मीडिया से कहा कि कलम की ताकत परमाणु बम से ज्यादा घातक होती है। गडकरी ने कहा कि मीडिया, पुलिस और लोगों की कुछ धारणाएं कैसे एक इंसान की पूरी जिंदगी को प्रभावित करके रख देती हैं। संजू को बढ़िया फिल्म करार देते हुए उन्होंने  स्वर्गीय बाला साहब ठाकरे से जुड़ी एक याद को सभी के साथ साझा किया।

गडकरी ने बताया कि बाला साहब ने एक बार मुझसे कहा था कि संजय दत्त पूरी तरह निर्दोष हैं। लेकिन तब परिस्थितियां ऐसी थीं कि सब संजय दत्त के खिलाफ थे। केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि मैं हमेशा कहता हूं कि मीडिया को किसी भी व्यक्ति या बैंक आदि पर लिखने से पहले सर्तकता जरूर बरतनी चाहिए क्योंकि अखबार में छपे शब्द किसी की पूरी जिंदगी को बदल कर रख सकते हैं। एक व्यक्ति अपनी जिंदगी को संवारने और मुकाम हासिल करने में जीवनभर संघर्ष करता है लेकिन उस पर उठी एक भी उंगली उसके करियर को धराशायी कर देती है। गडकरी ने यह सारी बातें नागपुर में 30 गायकों के सम्मान समारोह में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही।

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब गडकरी ने मीडिया रिपोर्टिंग पर अपनी बात रखी हैं वे इससे पहले भी कई बार कह चुके हैं कि मीडिया को पूर्ण तथ्यों के आधार पर ही किसी के बारे में कुछ लिखना चाहिए। संजय दत्त वर्ष 1993 में घर में एके-56 जैसा अवैध हथियार रखने के जुर्म में गिरफ्तार हुए थे। उन पर टाडा कानून के तहत कार्रवाई हुई थी। उसी दौरान मंबई में बम धमाके हुए थे। संजय दत्त के घर जो एके-56 मिला था वो उन्हीं हथियारों में से एक था जिसका इस्तेमाल मुंबई बम धमाके में हुआ था। हालांकि बाद में अदालत ने संजय दत्त पर टाडा की धारा खारिज कर दी थी। आर्म्स एक्ट के उल्लंघन में 6 साल जेल की सजा हुई थी। 2013 में सुप्रीम कोर्ट ने सजा घटाकर पांच साल कर दी। 2016 में संजय दत्त जेल से बाहर आए।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!