Edited By Yaspal,Updated: 05 Aug, 2024 09:28 PM
बेंगलुरु पुलिस की केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) में तैनात एक निरीक्षक सोमवार को शहर के बाहरी इलाके बिदादी में एक सुनसान स्थान पर मृत पाया गया
बेंगलुरुः बेंगलुरु पुलिस की केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) में तैनात एक निरीक्षक सोमवार को शहर के बाहरी इलाके बिदादी में एक सुनसान स्थान पर मृत पाया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि 50 वर्षीय निरीक्षक थिम्मेगौड़ा का शव शहर के बाहरी इलाके में एक पेड़ की शाखा के सहारे लगाए गए फंदे से लटका पाया गया। पुलिस ने बताया कि उसे हाल ही में सीसीबी की आर्थिक अपराध शाखा में तैनात किया गया था।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस को संदेह है कि यह आत्महत्या का मामला है, लेकिन शव के पास से कोई ‘सुसाइड नोट' नहीं मिला है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "शव पर चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। हमें नहीं पता कि उसने यह कदम क्यों उठाया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही हम मौत के सही कारण का पता लगा पाएंगे। हम मामले की जांच कर रहे हैं।" यह घटना यादगीर में 34 वर्षीय पुलिस उपनिरीक्षक परशुराम की मौत के तीन दिन बाद हुई है।