पाक की नापाक करतूत: वीडियो जारी कर अभिनंदन से जबरन दिलवाया पाक समर्थित बयान

Edited By shukdev,Updated: 02 Mar, 2019 01:11 AM

before congratulating india pak congratulated video record

बार-बार शांति की दुहाई देने वाले पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की कथनी और करनी में जमीन आसमान का फर्क है। शांति के दूत बने इमरान कई बार भारत से बातचीत की गुहार लगा चुके हैं लेकिन सच्चाई यह है छल कपट पाकिस्तान के डीएनए में है,और हों भी क्यों न...

नई दिल्ली: बार-बार शांति की दुहाई देने वाले पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की कथनी और करनी में जमीन आसमान का फर्क है। शांति के दूत बने इमरान कई बार भारत से बातचीत की गुहार लगा चुके हैं लेकिन सच्चाई यह है छल कपट पाकिस्तान के डीएनए में है,और हों भी क्यों न, इमरान खान प्रधानमंत्री तो दुनिया को दिखाने के लिए हैं असल में तो वे पाक फौज की ही कठपुतली हैं। ये हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पाकिस्तान ने विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को भारत को सौंपने से पहले उनका एक वीडियो बयान जारी किया।  वीडियो में यह जताने की कोशिश की गई कि अभिनंदन को पाकिस्तान में महफूज रखा गया। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

PunjabKesariजानकारी के अनुसार अभिनंदन को भारत को सौंपे जाने में देरी इसलिए हुई क्योंकि पाक अधिकारियों ने उन्हें कैमरे पर बयान दर्ज करने को कहा। इसके बाद ही उन्हें भारत को सौंपा गया। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि उन्हें दबाव में कैमरे के सामने बयान देने को कहा गया या नहीं। इस वीडियो में सात कट हैं जो संकेत देते हैं कि वीडियो को पाकिस्तान ने अपने मन मुताबिक करने के लिए बहुत काट-छांट की है।

PunjabKesariपाकिस्तान सरकार ने स्थानीय समयानुसार रात साढे आठ बजे पायलट का वीडियो संदेश स्थानीय मीडिया को जारी किया। इस वीडियो में अभिनंदन ने बताया कि उसे कैसे पकड़ा गया। एक सूत्र ने कहा, ‘उनका वीडियो संदेश रिकार्ड करने से उसे भारत को सौंपने में देरी हुई।’ वीडियो संदेश में, अभिनंदन ने कहा कि वह ‘निशाना खोजने के लिए’ पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में घुसे लेकिन उनके विमान को मार गिराया गया।

PunjabKesariउन्होंने कहा,‘जब मैं निशाने की खोज में था तो आपकी (पाकिस्तानी) वायुसेना ने मेरा विमान मार गिराया। मुझे विमान से कूदना पड़ा क्योंकि विमान को बहुत नुकसान हुआ था। जैसे ही मैं बाहर कूदा और जब मेरा पैराशूट खुला, मैं नीचे आकर गिरा, मेरा पास एक पिस्तौल थी।’ अभिनंदन ने कहा, ‘वहां कई लोग थे। मेरे पास बचने का एक ही रास्ता था, मैंने अपनी पिस्तौल नीचे गिराकर भागने का प्रयास किया।’

PunjabKesariउन्होंने कहा, ‘लोगों ने मेरा पीछा किया, वे बहुत उत्तेजित थे। तभी वहां, पाकिस्तानी सेना के दो अधिकारी आ गए और मुझे बचा लिया। पाकिस्तानी सेना के कैप्टन ने मुझे लोगों से बचाया और मुझे कोई चोट नहीं आने दी। वे मुझे अपनी यूनिट में ले गए जहां मुझे प्राथमिक उपचार दिया गया और फिर मुझे आगे की मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया तथा मेरा और उपचार हुआ।’

PunjabKesariवीडियो के अनुसार विंग कमांडर ने भारतीय मीडिया की आलोचना करते हुए कहा, ‘सेना के जवानों ने मुझे भीड़ से बचाया। पाकिस्तानी सेना बहुत पेशेवर है और मैं इससे बहुत प्रभावित हूं।’ भारत का पक्ष है कि अभिनंदन का विमान उस समय गिराया गया जब भारतीय वायुसेना के विमानों ने 27 फरवरी को जम्मू कश्मीर में भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के पाकिस्तान वायुसेना के प्रयासों को नाकाम किया था। पाकिस्तानी मीडिया की खबर है कि वाघा आव्रजन पर अभिनंदन के कागजात की जांच हो रही थी इसलिए उन्हें तुरंत भारतीय अधिकारियों को नहीं सौंपा गया। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!