भिखारियों के आए अच्छे दिन!

Edited By ,Updated: 27 Nov, 2016 09:38 AM

beggar

चैम्बूर के अमर जंक्शन के भिखारियों में शनिवार का दिन काफी खुशियां लेकर आया। करीब एक दशक से रह रहे सैंकड़ों भिखारियों में शनिवार को कुछ काले धन वाले अपना काला पैसा बांट कर नौ दो ग्यारह हो गए जिसके चलते उन भिखारियों के चेहरों पर खुशियां फैल गई हैं।

मुंबई: चैम्बूर के अमर जंक्शन के भिखारियों में शनिवार का दिन काफी खुशियां लेकर आया। करीब एक दशक से रह रहे सैंकड़ों भिखारियों में शनिवार को कुछ काले धन वाले अपना काला पैसा बांट कर नौ दो ग्यारह हो गए जिसके चलते उन भिखारियों के चेहरों पर खुशियां फैल गई हैं। गौरतलब है कि चैम्बूर स्थित अमर महल पुल के नीचे करीब 100 भिखारी सपरिवार रहते हैं जो विभिन्न क्षेत्रों के अलग-अलग सिग्नल पर भीख मांगने का काम करते हैं। उनमें 50 के करीब छोटे बच्चे भी हैं। बताया जाता है कि गत 20 नवम्बर को छुट्टी का दिन होने के चलते भिखारी पुल के नीचे ही जमे थे क्योंकि छुट्टी वाले दिन अधिकतर सिग्नल लगभग खाली ही रहते हैं।

सज्जन नामक एक भिखारी ने बताया कि दोपहर करीब 1.30 बजे एक कार में 3 लोग आए जिनमें एक महिला थी। ये लोग मिठाई के डिब्बे हम लोगों में बांटने लगे। उन डिब्बों को लेने के लिए हम सभी कतार में खड़े हो गए। सज्जन के अनुसार सबको एक डिब्बा देते हुए लोग चले गए। उनके साथ जो महिला थी वह डिब्बा लेने वालों से यह कहने के लिए खड़ी रही कि आप बाद में डिब्बे खोलकर मिठाई खा लेना, इनमें मिठाई है।

करीब 10 से 15 मिनट में ये लोग अपना काम करके यहां से चले गए। उनके जाने के बाद जब हमने डिब्बे खोले तो उनमें मिठाई के साथ 500 और 1000 के पुराने नोट थे। किसी डिब्बे में एक तो किसी में 2 या 3 नोट थे। इसी प्रकार पिछले 2 दिन पहले भी एक परिवार आकर यहां अनाज व शक्कर बांट गया है। कहा यह भी जा रहा है कि ये सब नोटबंदी से परेशान काले धन वाले लोग कर रहे हैं जिसके चलते अब भिखारियों के अच्छे दिन आ गए हैं।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!