बंगाल भाजपा नेता के ट्वीट से पार्टी में दरार के संकेत

Edited By Punjab Kesari,Updated: 21 Jun, 2018 11:19 PM

bengal bjp leader s tweet signals crack in party

भाजपा प्रमुख अमित शाह के अगले हफ्ते राज्य के दौरे पर आने से पहले पार्टी की बंगाल इकाई में दरार खुलेआम सामने आ रहा है। पार्टी उपाध्यक्ष चंद्र कुमार बोस ने नेतृत्व से आग्रह किया है कि राज्य के लिए नेता का ‘चुनाव ’ करें न कि ‘चयन’ करें। नेताजी सुभाष...

कोलकाता : भाजपा प्रमुख अमित शाह के अगले हफ्ते राज्य के दौरे पर आने से पहले पार्टी की बंगाल इकाई में दरार खुलेआम सामने आ रहा है। पार्टी उपाध्यक्ष चंद्र कुमार बोस ने नेतृत्व से आग्रह किया है कि राज्य के लिए नेता का ‘चुनाव ’ करें न कि ‘चयन’ करें। नेताजी सुभाष चंद्र बोस के रिश्तेदार ने मंगलवार से किए गए कई ट्वीट में कहा कि राज्य भाजपा में संकट का समाधान पार्टी अध्यक्ष का ‘चुनाव’ करके किया जा सकता है , न कि किसी का ‘चयन’ करके।

राज्य भाजपा के प्रमुख दिलीप घोष का कार्यकाल दिसम्बर में खत्म होने वाला है। बोस ने एक ट्वीट में लिखा , ‘नेतृत्व मुद्दे पर बंगाल भाजपा में संकट का हल पार्टी अध्यक्ष का चुनाव करके किया जा सकता है न कि किसी का चयन करके। जिलों और कोलकाता में मतपत्र के माध्यम से निर्णय होने दिया जाए कि कौन पार्टी को जीत की राह पर ले जाएगा। वर्तमान में निराशाजनक स्थिति है।’

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा ,‘बंगाल भाजपा में नेतृत्व संकट की अफवाहों का तुरंत समाधान किया जाना चाहिए। मामला पिछले छह महीने से सार्वजनिक है। बंगाल भाजपा बंगाल के लोगों के लिए तभी काम कर सकती है जब पार्टी में अंदरूनी लोकतंत्र बहाल हो।’ एक अन्य ट््वीट में उन्होंने कहा , ‘मैंने इसे सार्वजनिक नहीं किया है। बंगाल अध्यक्ष ने एक आम सभा में कहा कि वह दिसम्बर 2018 तक पद पर रहेंगे । पर्यवेक्षकों ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 तक पद पर रहेंगे। दूसरे लोग कहते हैं कि पंचायत चुनाव 2018 तक रहेंगे। मैं सच्चाई जानने का प्रयास कर रहा हूं। ’

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!