पश्चिम बंगाल: मुर्शिदाबाद में वोटिंग के दौरान भिड़े कांग्रेस-TMC समर्थक, एक वोटर की मौत

Edited By Seema Sharma,Updated: 23 Apr, 2019 04:09 PM

bengal congress tmc supporter in murshidabad

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में पश्चिम बंगाल में मतदान में बाधा डालने के लिए कई हिंसक घटनाएं हुईं। मंगलवार को मतदान के दौरान मुर्शिदाबाद के रानीनगर इलाके में उपद्रवियों ने पोलिंग बूथ के पास देसी बम मारे

कोलकाताः लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में पश्चिम बंगाल में मतदान में बाधा डालने के लिए कई हिंसक घटनाएं हुईं। मंगलवार को मतदान के दौरान मुर्शिदाबाद के रानीनगर इलाके में उपद्रवियों ने पोलिंग बूथ के पास देसी बम मारे और मतदाताओं को वहां से भगाने की भी कोशिश की। वहीं कांग्रेस ने दावा किया है कि हिंसक झड़प के दौरन उनके एक कार्यकर्त्ता की मौत हो गई।

कांग्रेस उम्मीदवार अबु हीना ने दावा किया कि मुर्शिदाबाद में कांग्रेस और टीएमसी समर्थकों के बीच भीषण झड़प हुई, जिसमें पोलिंग बूथ की लाइन में लगे एक कांग्रेस कार्यकर्त्ता की मौत हो गई। सुबह जब वोटिंग शुरू हुई तो माहौल शांतिपूर्ण था लेकिन 10 बजे के करीब अचानक टीएमसी के कार्यकर्त्ताओं ने मतदान में खलल डालने की कोशिश की। कांग्रेस और टीएमसी कार्यकर्त्ताओं के बीच झड़प के बाद वहां माहौल काफी खराब हो गया। इस दौरान तृणमूल कांग्रेस के 3 कार्यकर्त्ता भी बुरी तरह से घायल हुए। लगातार हिंसा की खबरों के बाद पोलिंग बूथों के आस-पास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। मालदा के छांछल इलाके में कुछ जगह बमबारी की खबरें हैं।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!