ट्रंप की जीत पर हिंदू समर्थकों ने मनाया ग्रैंड जश्न, बोले- "भारत और अमेरिका सबसे अच्छे दोस्त"

Edited By Tanuja,Updated: 18 Nov, 2024 05:54 PM

bharat and america sabse acche dost  trump s hindu supporters

अमेरिका में रहने वाले हिंदू समुदाय ने डोनाल्ड ट्रंप की 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में जीत का जोरदार जश्न मनाया। भारतीय-अमेरिकी उद्योगपति और....

New York: अमेरिका में रहने वाले हिंदू समुदाय ने डोनाल्ड ट्रंप की 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में जीत का जोरदार जश्न मनाया। भारतीय-अमेरिकी उद्योगपति और रिपब्लिकन हिंदू कोएलिशन (RHC) के संस्थापक  शलभ कुमार  ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि शिकागो के YMCA में बड़ी संख्या में हिंदू समुदाय के लोग इकट्ठा हुए और  YMCA गाने पर नाचते हुए ट्रंप की ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाया। शलभ कुमार के अनुसार, इस बार 85% से ज्यादा हिंदू अमेरिकी  वोटरों ने ट्रंप को वोट दिया।

 

उन्होंने बताया कि लगभग 3 लाख हिंदू वोटर, खासतौर पर पेंसिल्वेनिया, मिशिगन और विस्कॉन्सिन जैसे महत्वपूर्ण राज्यों में, ट्रंप की जीत में अहम भूमिका निभाई। इन राज्यों में ट्रंप को 2.4 लाख वोटों का मार्जिन मिला। "यह चुनाव केवल जीत नहीं, बल्कि भारत और अमेरिका के मजबूत रिश्तों का संकेत है। अब यह दुनिया के भविष्य को दशकों तक बदलने वाला पल है। भारत और अमेरिका सबसे अच्छे दोस्त हैं।" शलभ कुमार ने बताया कि हिंदू वोटरों को ट्रंप के पक्ष में लाने के लिए  पांच दिन का मीडिया अभियान चलाया गया। इस दौरान 900 से अधिक विज्ञापन प्रसारित किए गए। उन्होंने दावा किया कि उनकी टीम ने हिंदू समुदाय को जानकारी दी कि ट्रंप के मुकाबले कमला हैरिस  का दृष्टिकोण बहुत वामपंथी (लेफ्टिस्ट) है और वह हिंदू मूल्यों का सही प्रतिनिधित्व नहीं करतीं।

 

शलभ कुमार ने कहा कि दिवाली के मौके पर ट्रंप के एक महत्वपूर्ण ट्वीट ने स्थिति बदल दी। इसके बाद उनके अभियान को नई ऊर्जा मिली। उन्होंने कहा,   "हमने कमला हैरिस के बारे में बताया कि वह सिर्फ आधी हिंदू हैं और वामपंथी विचारधारा का समर्थन करती हैं। हमारी रणनीति सफल रही और हिंदू वोटरों ने बड़ी संख्या में ट्रंप को समर्थन दिया।" शलभ कुमार ने इसे रिपब्लिकन पार्टी और हिंदू अमेरिकी समुदाय के लिए **एक ऐतिहासिक जीत** बताया। उन्होंने इसे हिंदू समुदाय की बढ़ती राजनीतिक शक्ति का संकेत भी कहा।  

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!