भारत बंदः गुजरात के सीएम विजय रुपाणी का राहुल गांधी पर तंज, पूछा- मेथी और धनिए में फर्क

Edited By Yaspal,Updated: 08 Dec, 2020 09:02 PM

bharat bandh gujarat cm vijay rupani taunts rahul gandhi

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने केंद्र के नये कृषि कानूनों के खिलाफ मंगलवार को ‘भारत बंद'' का समर्थन करने के लिए कांग्रेस पर हमला किया और इसके नेता राहुल गांधी से पूछा कि क्या उन्हें धनिया और मेथी के बीच का फर्क पता है। कांग्रेस ने कृषि संगठनों...

अहमदाबादः गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने केंद्र के नये कृषि कानूनों के खिलाफ मंगलवार को ‘भारत बंद' का समर्थन करने के लिए कांग्रेस पर हमला किया और इसके नेता राहुल गांधी से पूछा कि क्या उन्हें धनिया और मेथी के बीच का फर्क पता है। कांग्रेस ने कृषि संगठनों के राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन का नेतृत्व किया है। मेहसाणा में एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रूपाणी ने कहा कि गांधी और उनकी पार्टी जिन सुधारों की कभी वकालत करती थी आज उन्हीं का विरोध करने की राजनीति में संलिप्त हैं।

रूपाणी ने कहा, ‘‘मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि क्या उन्हें धनिया और मेथी में फर्क पता है।'' वह मेहसाणा में 287 करोड़ रुपये की लागत वाली नर्मदा नहर आधारित पेयजल आपूर्ति परियोजना की आधारशिला रखने पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने पूछा, ‘‘2019 के चुनावी घोषणापत्र में कांग्रेस ने कहा था कि अगर वह सत्ता में आती है तो एपीएमसी कानून में बदलाव करेगी और किसानों को इन बाजारों के बाहर अपने उत्पाद बेचने की स्वतंत्रता देगी। अब जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये सुधार किेए हैं तो कांग्रेस इनका विरोध क्यों कर रही है।''

रूपाणी ने कहा, ‘‘राहुल गांधी ने एक बार कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों की बैठक की थी और उनसे कहा था कि एपीएमसी से सब्जियों एवं फलों को हटाएं ताकि कीमतें नीचे आ सकें। अब जब हम किसानों को सशक्त बनाने के लिए ऐसा कर रहे हैं तो कांग्रेस इसका विरोध कर रही है। लोग जवाब चाहते हैं कि पार्टी इस तरह का रूख क्यों अपना रही है।''

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!