भारत बायोटेक ने सरकार को सौंपा डेटा, तीसरे चरण के ट्रायल में 77.8% असरदार Covaxin

Edited By Seema Sharma,Updated: 22 Jun, 2021 04:10 PM

bharat biotech handed over data to government on third phase of covaxin

स्वदेशी कोरोना टीके कोवैक्सीन बनाने वाली भारत बायोटेक ने केंद्र सरकार को इस दवा के तीसरे चरण के ट्रायल डेटा की रिपोर्ट सौंपी है। इस रिपोर्ट में भारत बायोटेक ने बताया कि तीसरे ट्रायल में कोवैक्सीन (Covaxin) 77.8 फीसदी असरदार साबित हुई है। भारत...

नेशनल डेस्क: स्वदेशी कोरोना टीके कोवैक्सीन बनाने वाली भारत बायोटेक ने केंद्र सरकार को इस दवा के तीसरे चरण के ट्रायल डेटा की रिपोर्ट सौंपी है। इस रिपोर्ट में भारत बायोटेक ने बताया कि तीसरे ट्रायल में कोवैक्सीन (Covaxin) 77.8 फीसदी असरदार साबित हुई है। भारत बायोटेक की तरफ से ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) से यह डाटा शेयर किया गया है। तीसरे चरण का डेटा मिलने के बाद सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमिटी (SEC) ने मंगलवार को मीटिंग की। इस बैठक में बताया गया कि कोवैक्सीन की तरफ से तीसरे क्लीनिकल ट्रायल को लेकर रिपोर्ट सौंपी गई है। हालांकि SEC की तरफ से यह नहीं बताया गया कि इसको किसी तरह मंजूरी या अस्वीकृति नहीं दी गई है।

 

SEC अब इस ट्रायल पर रिपोर्ट तैयार करेगा और अपना डेटा DCGI को सौंपेगा। यहां बता दें कि कोवैक्सीन के नतीजे आए बिना ही पांच महीने पहले इसको आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दी गई थी। बिना ट्रायल कोवैक्सीन को मंजूरी देने पर काफी बवाल हुआ था। हालांकि जब भारत में टीकाकरण शुरू हुआ तो कोवैक्सीन के कोई गंभीर दुष्प्रभाव सामने नहीं आए हैं। कई लोगों को कोवैक्सीन लगी है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कोवैक्सीन की दोनों डोज ली हैं। भारत बायोटेक की तरफ से कहा गया कि वह चौथे चरण का ट्रायल भी कर रही है। वहीं WHO ने भी अभी कोवैक्सीन को मंजूरी नहीं दी है।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!