भारतवंशी भव्या लाल को मिली NASA की कमान, कार्यकारी प्रमुख नियुक्त

Edited By Seema Sharma,Updated: 02 Feb, 2021 01:50 PM

bharatvanshi bhavya lal became executive head at nasa

भारतवंशी अमेरिकी नागरिक भव्या लाल दुनिया की सबसे बड़ी स्पेस एजेंसी NASA में कार्यकारी प्रमुख (Executive head) नियुक्त की गई हैं। नासा ने बयान जारी करते हुए कहा कि भव्या लाल काफी प्रतिभाशाली हैं और उनके पास अपार अनुभव है। भव्या अमेरिका के नवनिर्वाचित...

नेशनल डेस्क: भारतवंशी अमेरिकी नागरिक भव्या लाल दुनिया की सबसे बड़ी स्पेस एजेंसी NASA में कार्यकारी प्रमुख (Executive head) नियुक्त की गई हैं। नासा ने बयान जारी करते हुए कहा कि भव्या लाल काफी प्रतिभाशाली हैं और उनके पास अपार अनुभव है। भव्या अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा नासा में बदलाव संबंधी समीक्षा दल की सदस्य हैं और बाइडेन प्रशासन के अंतर्गत एजेंसी में परिवर्तन संबंधी कार्यों को देख रही हैं।

PunjabKesari

नासा ने कहा कि भव्या को इंजीनियरिंग और स्पेस टेक्नोलॉजी में महारत हासिल है जिससे कंपनी को काफी लाभ मिलेगा। भव्या साल 2005 से 2020 तक इंस्टीट्यूट फॉर डिफेंस एनालिसिस साइंस एंड टेक्नोलॉजी पॉलिसी इंस्टीट्यूट (STPI) में रिसर्च स्टाफ भी रह चुकी हैं। STPI ज्वाइन करने से पहले भव्या C-STPS LLC की प्रेसीडेंट थी। यह कंपनी साइंस, टेक्नोलॉजी संबंधी नीतियां और रिसर्च को लेकर सलाहकार का काम करती है।

PunjabKesari

वे मैस्याचुसेट्स स्थित ग्लोबल पॉलिसी रिसर्च कंस्लटेंसी सेंटर फॉर साइंस एंड टेक्नोल़जी पॉलिसी स्टडीज में निदेशक भी रह चुकी हैं। इसके अलावा भव्या न्यूक्लियर एंड इमर्जिग टेक्नोलॉजीस इन स्पेस (NETS) नामक अंतर्राष्ट्रीय सालाना सेमिनार की होस्ट रही है। भव्या इसके अलावा स्मिथसोनियन नेशनल एयर एंड स्पेस म्यूजियम के साथ भी जुड़ी रही हैं। भव्या न्यूक्लियर इंजीनियरिंग एंड पब्लिक पॉलिसी हॉनर सोसाइटी की भी सदस्य हैं। भव्या की इतनी उपलब्धियों को देखते हुए नासा ने उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!