भाजपा में शामिल होने वाली पूर्व आईपीएस अधिकारी भारती घोष ने कोर्ट से की सुरक्षा की मांग

Edited By Yaspal,Updated: 11 Feb, 2019 07:20 PM

bharti ghosh former ips officer to join bjp demanded protection from court

हाल ही में भाजपा में शामिल होने वाली पूर्व आईपीएस अधिकारी भारती घोष ने पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा दर्ज भ्रष्टाचार के नये मामलों में उसकी दंडात्मक कार्रवाई से संरक्षण दिलाने का अनुरोध करते हुये उच्चतम न्यायालय में आवेदन दायर किया है...

नई दिल्लीः हाल ही में भाजपा में शामिल होने वाली पूर्व आईपीएस अधिकारी भारती घोष ने पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा दर्ज भ्रष्टाचार के नये मामलों में उसकी दंडात्मक कार्रवाई से संरक्षण दिलाने का अनुरोध करते हुये उच्चतम न्यायालय में आवेदन दायर किया है। भारती घोष को एक समय पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के काफी नजदीक माना जाता था। वह पिछले सप्ताह भाजपा में शामिल हो गयी हैं। घोष ने दावा किया है कि पुलिस ने उनके खिलाफ सात प्राथमिकी दर्ज की हैं। इनमें से एक तो पिछले सप्ताह ही दर्ज की गई है।

शीर्ष अदालत ने पिछले साल एक अक्टूबर को भारती घोष को कथित उगाही और गैरकानूनी तरीके से प्रतिबंधित मुद्रा के बदले सोना लेने के मामले में गिरफ्तारी से संरक्षण प्रदान किया था। न्यायमूर्ति ए के सीकरी और न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर की पीठ ने कहा कि घोष के आवेदन पर 19 फरवरी को सुनवाई की जायेगी। इस मामले की सुनवाई शुरू होने पर घोष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता रंजीत कुमार ने कहा कि 2016 की एक घटना के सिलसिले में उनके खिलाफ सात प्राथमिकी दर्ज की गयी हैं। यह घटना मुद्रा के बदले सोना लेने से संबंधित है। उन्होने कहा कि पुलिस अलग अलग स्थानों पर उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है और पुलिस को कोई भी दंडात्मक कार्रवाई करने से रोका जाना चाहिए।

पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने इस आवेदन का विरोध किया और कहा कि वह रिट याचिका के माध्यम से गिरफ्तारी से बचना चाहती हैं जो नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि घोष और उनका निजी सुरक्षा अधिकारी स्वर्ण उगाही और दूसरे मामलों में संलिप्त हैं और दोनों ने ही एकसाथ मिलकर यह काम किया है। भारती घोष चार फरवरी को केन्द्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद और पार्टी नेता कैलाश विजयवर्गीय की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुयी थीं और आरोप लगाया था कि पश्चिम बंगाल में डेमोक्रेसी की जगह ‘‘ठगोक्रेसी’’ ने ले ली है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!