भीमा-कोरेगांव हिंसा के आरोपी एकबोटे को गौरक्षकों ने पीटा, मामला दर्ज

Edited By Yaspal,Updated: 08 May, 2019 07:02 PM

bheema koregaon accused ekbote accused of violence beaten up by the crores

दक्षिणपंथी कार्यकर्ता मिलिंद एकबोटे को महाराष्ट्र के पुणे जिले में कथित गौरक्षकों ने पिटाई कर दी। खबर के मुताबिक, गौरक्षकों ने एकबोटे के साथ उनके साथियों के साथ भी मारपीट की। एकबोटे ने खुद थाने जाकर एफआईआर दर्ज कराई। अधिकारियों ने बताया कि घटना...

नेशनल डेस्कः दक्षिणपंथी कार्यकर्ता मिलिंद एकबोटे को महाराष्ट्र के पुणे जिले में कथित गौरक्षकों ने पिटाई कर दी। खबर के मुताबिक, गौरक्षकों ने एकबोटे के साथ उनके साथियों के साथ भी मारपीट की। एकबोटे ने खुद थाने जाकर एफआईआर दर्ज कराई। अधिकारियों ने बताया कि घटना मंगलवार रात करीब साढ़े 10 बजे सासवाड में डेंदेवाड़ी इलाके के एक मंदिर में हुई। भीमा-कोरेगांव हिंसा मामले में आरोपी एकबोटे मंदिर में एक समारोह में हिस्सा लेने गए थे।

अन्ना साहेब घोलप ने कहा, "इसके बाद एकबोटे और मोदक समर्थकों में झड़प हो गई। अधिकारियों ने बताया कि मंदिर में मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत ही हालात को काबू कर लिया। घोलप ने बताया कि इसके बाद एकबोटे ने रात को सासवाड़ पुलिस थाने पहुंचकर मोदक और 40-50 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मोदक और अन्य लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 146 और 323 के तहत मामला दर्ज किया, लेकिन मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस के मुताबिक, एकबोटे और मोदक ने पहले भी साथ में काम किया है लेकिन कुछ मतभेदों के चलते वे अलग हो गए थे। एकबोटे भीमा-कोरेगांव हिंसा मामले में जमानत पर हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!