भूटान के प्रधानमंत्री लोते शेरिंग ने शनिवार को अपने भारतीय समकक्ष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दुनिया का सबसे बड़ा कोविड-19 टीकाकरण ...
इंटरनेशनल डेस्कः भूटान के प्रधानमंत्री लोते शेरिंग ने शनिवार को अपने भारतीय समकक्ष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दुनिया का सबसे बड़ा कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू करने के लिए बधाई दी।
उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे महामारी के चलते लोगों द्वारा सहन की गईं पीड़ा खत्म हो होगी। मोदी ने शनिवार को दुनिया का सबसे बड़ा कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू किया, जिसके तहत कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जंग में अग्रिम मोर्चे पर डटे स्वास्थ्यकर्मियों को सबसे पहले टीका लगाया जा रहा है।
देशभर के चिकित्सा केन्द्रों में 'कोविशील्ड' तथा 'कोवैक्सीन' टीके लगाए जा रहे हैं। शेरिंग ने ट्वीट किया, ''मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारत की जनता को आज शुरू हुए ऐतिहासिक राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के लिये बधाई देता हूं। उम्मीद है कि इससे वे सभी पीड़ाएं खत्म हो जाएंगी, जिन्हें महामारी के दौरान हमने सहा है।''
मौजूदा तानाशाही शासन के खिलाफ खड़े होने के लिए राहुल गांधी को याद रखेगा इतिहास: महबूबा...
NEXT STORY