DGCA की बड़ी कार्रवाई, Spicejet के दो पायलटों का लाइसेंस एक साल के लिए रद्द

Edited By Yaspal,Updated: 29 Jul, 2019 09:31 PM

big dgca s action canceled for one year licenses two spicejet pilots

नागर विमानन नियामक डीजीसीए ने विमान की गलत तरीके से लैंडिंग करने के मामले में स्पाइसजेट के दो पायलटों का उडा़न लाइसेंस एक साल के लिये निलंबित कर दिया। पायलटों के सही तरह से विमान को नहीं उतारने...

नई दिल्लीः नागर विमानन नियामक डीजीसीए ने विमान की गलत तरीके से लैंडिंग करने के मामले में स्पाइसजेट के दो पायलटों का उडा़न लाइसेंस एक साल के लिये निलंबित कर दिया। पायलटों के सही तरह से विमान को नहीं उतारने की वजह से यह मुंबई हवाई अड्डे की मुख्य हवाई पट्टी से फिसलकर आगे निकल गया था। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
PunjabKesari
जयपुर से मुंबई की उड़ान के दौरान स्पाइसजेट का बोइंग 737 विमान एक जुलाई को हादसे का शिकार हुआ था। इसके चलते मुंबई हवाई अड्डे का मुख्य रनवे तीन दिन से ज्यादा बंद रहा। अधिकारी ने पीटीआई - भाषा को बताया कि दो पायलट अजिंक्य हंचाते और तुषार दासगुप्ता का उड़ान लाइसेंस एक साल के लिए निलंबित कर दिया गया है। उन्हें अपली गलती में सुधार के लिए प्रशिक्षण भी लेना होगा।
PunjabKesari
नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) की प्रांरभिक जांच में पाया गया है कि पायलटों ने खराब रवैया अपनाया और विमान तेज गति से हवाई पट्टी पर उतरा , जिसके चलते विमान हवाई पट्टी में आगे निकल गया और वह फिसलकर बाहर आ गया। दोनों पायलट इस मामले में सावधानी बरतने में नाकाम रहे।
PunjabKesari
नियामक के मुताबिक विमान लंबे समय तक हवा में रहा और आधा रनवे निकल जाने के बाद जमीन को छुआ। बहरहाल, मामले में स्पाइसजेट की ओर से तुरंत कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!