Edited By Parminder Kaur,Updated: 24 Sep, 2024 11:02 AM
अगर आप भी नई गाड़ी लेने के बारे में प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए मददगार साबित हो सकती है। Maruti Suzuki पहली बार अपनी Invicto MPV पर शानदार डिस्काउंट दे रही है। ग्राहक इस गाड़ी को खरीदने पर हजारों की बचत कर सकते हैं। Maruti Suzuki Invicto पर...
ऑटो डेस्क. अगर आप भी नई गाड़ी लेने के बारे में प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए मददगार साबित हो सकती है। Maruti Suzuki पहली बार अपनी Invicto MPV पर शानदार डिस्काउंट दे रही है। ग्राहक इस गाड़ी को खरीदने पर हजारों की बचत कर सकते हैं। Maruti Suzuki Invicto पर डिस्काउंट ऑफर 12 अक्टूबर को दशहरे तक दिया जा रहा है।
डिस्काउंट ऑफर
नेक्सा डीलरशिप के जरिए बेची जाने वाली Maruti Suzuki Invicto पर 30 हजार रुपए तक का कैश डिस्काउंट और 25 हजार रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। हालांकि एक्सचेंज का फायदा तभी मिल सकता है, जब कंपनी की Ertiga, XL6 और Tour M की जगह Invicto को खरीदा जाएगा।
फीचर्स
इस गाड़ी में एलईडी ऑटोमैटिक हैडलैंप, एलईडी डीआरएल, एलईडी टेल लैंप, शॉर्क फिन एंटीना, रियर वाइपर और वॉशर, ब्लैक के साथ शैंपेन गोल्ड इंटीरियर्स, रूफ एंबिएंट लाइट्स, पावर्ड टेलगेट, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, पावर एडजस्टेबल और मेमोरी फंक्शन के साथ ड्राइवर सीट, रियर एसी, एयर फिल्टर, क्रूज कंट्रोल, की-लैस एंट्री, 10.1 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्ले, यूएसबी और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, सात इंच एमआईडी, एस कनेक्ट, आठ एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, पार्किंग सेंसर, ईपीबी, एबीएस, ईबीडी, एसओएस बटन, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज, रियर डिफॉगर, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स मिलते हैं।
कीमत
मारुति की वेबसाइट के अनुसार, Invicto की एक्स-शोरूम कीमत 25.21 लाख रुपये से शुरू होती है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 28.92 लाख रुपये है। यह गाड़ी सात और आठ सीटों के विकल्प के साथ उपलब्ध है।