पेट्रोल-डीजल पर आम जनता को बड़ी राहत, भाजपा ने मोदी सरकार को बताया संवेदनशील

Edited By Yaspal,Updated: 04 Oct, 2018 06:52 PM

big relief to the general public on petrol and diesel bjp told modi government

वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा गुरूवार को पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क घटाने की घोषणा की सराहना करते हुए भाजपा ने कहा कि आर्थिक आंकड़ों को बनाये रख कर आम जनता के प्रति संवेदनशीलता दिखाते...

नई दिल्लीः वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा गुरूवार को पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क घटाने की घोषणा की सराहना करते हुए भाजपा ने कहा कि आर्थिक आंकड़ों को बनाये रख कर आम जनता के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए दाम कम किए गए हैं।

PunjabKesari

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल डीजल की कीमतों में 2.50 रुपये की कमी करने का निर्णय किया और राज्यों से वैट के रूप में 2.50 रुपये कम करने का आग्रह किया है, यह सरकार का संवेदनशील निर्णय है। उन्होंने कहा कि सरकार ने राजकोषीय घाटे को 3.3 प्रतिशत बनाये रखने की बात कही है। इस प्रकार से यह न केवल संवेदनशील निर्णय है बल्कि आर्थिक दृष्टिकोण से बुद्धिमतापूर्ण फैसला है जिसमें आॢथक आंकड़ों पर कोई असर नहीं पड़े, इसका ध्यान रखा गया है।

PunjabKesari

भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि संप्रग सरकार के दौरान पेट्रोल की कीमतों को कम करने के लिए ऑयल बांड का इस्तेमाल किया जाता था और एक प्रकार से हमारे संपत्ति को गिरवी रखा जाता था। इस तरह से करीब 1.5 लाख करोड़ रूपये का ऑयल बांड जारी किया गया। इस पैसे को चुकाने का काम मोदी सरकार ने किया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार आम जनता के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए पेट्रोल के दाम कम किए गए हैं उसके लिए भाजपा केंद्र सरकार का धन्यवाद करती है।

PunjabKesari

उल्लेखनीय है कि सरकार ने गुरुवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में एक व्यवस्था के तहत 2.50 रुपये प्रति लीटर की कटौती की घोषणा की। इसमें 1.50 रुपये उत्पाद शुल्क में की गई कटौती से कम हुए हैं, जबकि एक रुपये प्रति लीटर का बोझ पेट्रोलियम का खुदरा काम करने वाली सरकारी कंपनियां वहन करेंगी। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि उत्पाद शुल्क में कटौती से केंद्र सरकार को 10,500 करोड़ रुपये के कर राजस्व का नुकसान होगा। जेटली ने राज्य सरकारों से भी इसी अनुपात में बिक्री कर या वैट में कटौती करने का आग्रह किया।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!