पाकिस्तान में भारतीय बेटी की हत्या को लेकर बड़ा खुलासा, पहले हुआ था रेप

Edited By Seema Sharma,Updated: 07 Nov, 2019 12:30 PM

big revelation about killing of indian daughter in pakistan

पाकिस्तान के बीबी आसीफा डेंटल कॉलेज (बीएडीसी) में अंतिम वर्ष की भारतीय मूल की छात्रा नम्रता कुमारी चांदनी की रहस्मयी मौत को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। चांदका मेडिकल कॉलेज अस्पताल (सीएमसीएच) ने नम्रता की पोस्टमॉटर्म रिपोर्ट जारी की है जिसमें यह बताया...

कराची: पाकिस्तान के बीबी आसीफा डेंटल कॉलेज (बीएडीसी) में अंतिम वर्ष की भारतीय मूल की छात्रा नम्रता कुमारी चांदनी की रहस्मयी मौत को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। चांदका मेडिकल कॉलेज अस्पताल (सीएमसीएच) ने नम्रता की पोस्टमॉटर्म रिपोर्ट जारी की है जिसमें यह बताया गया कि हत्या से पहले लड़की के साथ दुष्कर्म किया गया। सीएमसीएच की महिला मेडिको-लीगल ऑफिसर डॉ. अमृता के मुताबिक नम्रता की मौत दम घुटने से हुई थी।

PunjabKesari

पोस्टमाटर्म के दौरान मृतका की गर्दन पर निशान पाए गए थे। पोस्टमाटर्म रिपोर्ट के मुताबिक,‘‘गले पर पाए गए निशान इस बात की ओर इशारा करते हैं कि या तो लड़की का गला घोटा गया या किसी रस्सी के साथ उसको फांसी दी गई। वहीं डीएनए टेस्ट में भी मृतक नम्रता के कपड़ों पर पुरुष वीर्य की पुष्टि हुई है जबकि एक अन्य जांच में नम्रता के साथ जबरन दुष्कर्म किए जाने की पुष्टि की गई। 

PunjabKesari

16 सितंबर को पंखे से लटकता मिला था शव
नम्रता अपने हॉस्टल के कमरे में 16 सितंबर को रहस्मय परिस्थितियों में पंखे से लटकी पाई गई थी। वहीं पोस्टमाटर्म रिपोर्ट ने मृतक के भाई डॉ. विशाल के उस दावे की भी पुष्टि कर दी जिसमें उन्होंने अपनी बहन की हत्या किए जाने का दावा करते हुए कहा था कि वह कभी भी अवसाद मे नहीं थी और न ही आत्महत्या करने जैसा कदम उठा सकती थी।

PunjabKesari

पुलिस जांच से पहले लरकाना शहीद मोहतर्मा बेनजीर भुट्टो मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. अनीला अत्ता उर रहमान ने दावा किया था कि मेडिकल छात्रा ने आत्महत्या की थी। नम्रता की मौत में विशाल के विरोध के बाद सिंध सरकार ने इस मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए थे। सिंध हाईकोर्ट के निर्देशों पर लरकाना जिला और सत्र न्यायाधीश की ओर हत्या की जांच अभी भी जारी है।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!