बिहार में राजधानी पटना के ऐतिहासिक और सिखों के धार्मिक स्थल तख्त श्री हरिमंदिर साहिब को पटना साहिब स्थित तख्तश्री हरिमंदिर गुरुद्वारा को बम से उड़ाने की एसएसएम द्वारा धमकी दी गई गई है।
हाजीपुर: बिहार में राजधानी पटना के ऐतिहासिक और सिखों के धार्मिक स्थल तख्त श्री हरिमंदिर साहिब को पटना साहिब स्थित तख्तश्री हरिमंदिर गुरुद्वारा को बम से उड़ाने की एसएसएम द्वारा धमकी दी गई गई है। इस मामले में पुलिस ने कल रात वैशाली जिले से एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि विशेष जांच दल (एसआईटी) की पटना से आई एक टीम ने भगवानपुर थाना क्षेत्र के बिठौली गांव में छापा मारकर धमकी देने के आरोप में रमेश तिवारी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने धमकी देने में इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन को भी बरामद कर लिया है। एसआईटी की टीम रमेश को पटना ले गयी है जहां उससे पूछताछ की जा रही है।
गौरतलब है कि पटना सिटी चौक थानाध्यक्ष के मोबाइल पर किसी अपराधी ने एसएमएस भेजकर तत श्री हरिमंदिर साहिब को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। इसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और तत्काल पुलिस के बड़े अधिकारी तख्त श्री हरिमंदिर साहिब पहुंच कर वहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी। इस दौरान गुरुद्वारा के पूर्वी एवं पश्चिमी गेट को बंद कर यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सघन तलाशी ली जा रही है।
सर्दियों की छुट्टियां खत्म, घाटी के स्कूलों में फिर लोटी रौनक
NEXT STORY