बिहार बोर्ड की 10वीं और 12 वीं परीक्षा में पूछे जाएंगे 50 फीसदी अॉब्जेक्टिवट सवाल

Edited By Punjab Kesari,Updated: 30 Oct, 2017 11:46 PM

bihar board 10th and 12th exams asked 50 percent applicative question

सरकार का ये कदम उठाने की वजह बिहार टॉपर्स का फर्जी निकलना है। पिछले दो साल से लगातार बिहार में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स के फर्जी तरीके से अंक हासिल करने की घटनाओं का खुलासा हो रहा है। इसकी जानकारी देते हुए बिहार बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर ने दी

पटनाः राज्य सरकार ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा में बड़ा बदलाव किया है। इसके लिए बिहार बोर्ड ने प्रश्नपत्र में 50 फीसदी अॉब्जेक्टिव सवाल लाने का फैसला लिया है।

दरअसल, सरकार का ये कदम उठाने की वजह बिहार टॉपर्स का फर्जी निकलना है। पिछले दो साल से लगातार बिहार में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स के फर्जी तरीके से अंक हासिल करने की घटनाओं का खुलासा हो रहा है। इसकी जानकारी देते हुए बिहार बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर ने दी।

उन्होंने बताया कि अगले साल होने वाले मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा में बैठने वाले छात्र इस नए बदलाव से वाकिफ हो जाए इसको लेकर भी बिहार बोर्ड ने तैयारी शुरू कर दी गई है। परीक्षा पैटर्न में बदलाव आगामी सेंट अप परीक्षा से ही लागू कर दिए जाएंगे। 

बोर्ड परीक्षा पैटन में हुआ ये बदलाव 
-
बिहार बोर्ड के मैट्रिक परीक्षा में 50% प्रश्न ऑब्जेक्टिव होंगे।

- ऑब्जेक्टिव प्रश्नों के अलावा बाकी प्रश्न 2 और 5 अंक के होंगे। 

- प्रत्येक ऑब्जेक्टिव प्रश्न 1-1 अंक का होगा। मतलब 50 सवाल 50 अंक।

- 10वीं में ऑब्जेक्टिव प्रश्नों के लिए ओएमआर उत्तर पुस्तिका छात्रों को दिए जाएंगे जिस पर ऑब्जेक्टिव प्रश्नों का उत्तर देना होगा।

 


 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!