Edited By Pardeep,Updated: 18 Sep, 2024 10:05 PM
बिहार के नवादा में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे देश में सनसनी फैला दी है। नवादा के महादलित टोला में दबंगों ने कई राउंड फायरिंग करते हुए करीब 80 घरों को आग के हवाले कर दिया।
नेशनल डेस्कः बिहार के नवादा में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे देश में सनसनी फैला दी है। नवादा के महादलित टोला में दबंगों ने कई राउंड फायरिंग करते हुए करीब 80 घरों को आग के हवाले कर दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मौके पर दमकल विभाग कई गई गाड़ियां मौजूद है और आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। पुलिस ने भी इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और दबंगों की तलाश में जुट गई है। इस घटना में कई पालतू मवेशियों के मारे जाने की सूचना है, कई ग्रामीणों ने दावा किया कि दबंगों ने उनके साथ मारपीट की और गोलियां चलाई।
कई मवेशी मरे
पीड़ित ग्रामीणों ने बताया कि आगजनी में कई मवेशी आदि जलकर मर गईं। घर का सामान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया है। लोगों के समक्ष खाने-पीने, रहने-सहने की समस्या हो गई है। ग्रामीणों ने बताया कि अचानक हुई घटना के कारण लोग कुछ भी नहीं समझ पाए। अचानक गांव पहुंच कर दनादन गोली चलाना शुरू कर दी जिसके बाद अफरातफरी मच गई। गोली चलने की आवाज सुनकर लोग सहम उठे। जान बचाने के लिए लोग इधर-उधर भागने लगे। इसी बीच घरों में आग लगा दी गई. इस दौरान वाहनों को भी क्षतिग्रस्त किया गया है।