आर्मी चीफ बिपिन रावत का बड़ा बयान- भारत की सुरक्षा फुल प्रूफ नहीं, लग सकती है सेंध!

Edited By Seema Sharma,Updated: 26 Nov, 2019 03:32 PM

bipin rawat big statement india security is not full proof

भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने देश की सुरक्षा को लेकर बड़ा बयान दिया है। रावत ने कहा कि भारत की सुरक्षा फुल प्रूफ नहीं है। उन्होंने कहा कि हम ऐसे सिस्टम के जरिए ऑपरेट हो रहे हैं, जिससे सुरक्षा में सेंध लग सकती है। वहीं उन्होंने कहा कि चीन और...

नई दिल्लीः भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने देश की सुरक्षा को लेकर बड़ा बयान दिया है। रावत ने कहा कि भारत की सुरक्षा फुल प्रूफ नहीं है। उन्होंने कहा कि हम ऐसे सिस्टम के जरिए ऑपरेट हो रहे हैं, जिससे सुरक्षा में सेंध लग सकती है। वहीं उन्होंने कहा कि चीन और पाकिस्तान दोनों के साथ ही जंग हो सकती है। मंगलवार को डेफकॉम इंडिया की एक कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए आर्मी चीफ ने स्वदेशी निर्मित हथियारों पर बल देने की बात कही। उन्होंने कहा कि स्वदेशी तकनीक आधारित सिस्टम से ही सेना की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकती है।

 

उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों के लिए गोपनीयता बेहद जरूरी मुद्दा है। यदि इसके साथ समझौता किया जाता है तो कई योजनाएं असफल हो सकती हैं। आर्मी चीफ ने कहा कि आज तकनीक काफी तेजी से बदल रही है और अगर हम नई चीजों को शामिल नहीं करते हैं, तो हम हमेशा पुराने संसाधनों का ही इस्तेमाल करते रहेंगे। हमें (तकनीक के संबंध में) रख-रखाव के तौर-तरीकों को स्थापित मुद्रा में रखने की बजाय, समय दर समय बदलने वाली बेहतर प्रोक्योरमेंट प्रणाली पर बदल देना होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि रक्षा संचार नेटवर्क के चलते ही भारत की तीनों सेनाओं (आर्मी, नेवी, एयरफोर्स) में सामंजस्य बना और सभी साथ आए हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!