भाजपा ने साधा राहुल पर निशाना, कहा- कांग्रेस-भ्रटाचार की पर्यावाची

Edited By Yaspal,Updated: 10 Dec, 2018 08:23 PM

bjp aims at making rahul rahul says congress environment of corruption

भ्रष्टाचार को लेकर राहुल गांधी पर एक बार फिर निशाना साधते हुए भाजपा ने सोमवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा दिल्ली में अपना फार्म हाउस एक घोटालेबाज को किराये पर...

नई दिल्लीः भ्रष्टाचार को लेकर राहुल गांधी पर एक बार फिर निशाना साधते हुए भाजपा ने सोमवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा दिल्ली में अपना फार्म हाउस एक घोटालेबाज को किराये पर दिए जाने और नेशनल हेराल्ड मामले में गबन समेत घोटालों के सिलसिले को देखते हुए लगता है कि भ्रष्टाचार और कांग्रेस एक दूसरे के पर्यायवाची बन गए हैं।

PunjabKesari

भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी कंठ तक भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं। राहुल और प्रियंका के फार्म हाउस में घोटालेबाज किराए पर रहा। जिग्नेश शाह और उनकी कंपनी ने करोड़ों रूपये का घोटाला किया था। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अलीबाबा हैं। ‘‘अलीबाबा चालीस चोर जो मचाये चौकीदार का शोर।’’ पात्रा ने कहा कि मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के नाम पर दिल्ली के महरौली इलाके में एक भव्य फार्महाउस है। इस संपत्ति को राहुल गांधी ने एक घोटालेबाज को सात लाख रूपये प्रतिमाह के किराए पर दे दिया था।

PunjabKesari

भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार और कांग्रेस पार्टी एक दूसरे के पर्यायवाची हैं। कांग्रेस और राहुल गांधी पर्यायवाची हैं, इस तरह से भ्रष्टाचार और राहुल गांधी एक दूसरे के पर्यायवाची हैं। उन्होंने कहा कि अली बाबा चालीस चोर, मचाए चौकीदार का शोर, राहुल गांधी अली बाबा हैं और उनके इर्दगिर्द चालीस चोर घूम रहे हैं। पात्रा ने सवाल किया कि हम राहुल गांधी से जवाब चाहते हैं कि वह चौकीदार से डरे हुए क्यों हैं। पात्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 2005 के आस-पास एक कंपनी एनएसईएल आयी थी। संप्रग के समय इस कंपनी को नियमन से छूट दे दी गई थी । इस वजह से ही इसमें घोटाला हुआ था । इसी के साथ उनका रेंट एग्रीमेंट हुआ था।

PunjabKesari

भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि इसके किराये के रूप में राहुल गांधी को सात लाख रूपये प्रति माह एक घोटालेबाज से मिल रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के शासनकाल में भ्रष्टाचार की यही रीत चली आ रही थी। पात्रा ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में भी 5000 करोड़ रूपये की सम्पत्ति का गबन किया गया।

PunjabKesari

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि गांधी परिवार को लगता है कि भ्रष्टाचार उनका जन्मसिद्ध अधिकार है और देश की जांच एजेंसी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई भी नहीं करे। भाजपा नेताओं ने एक समाचार पत्र में छपी खबरों के हवाले से आरोप लगाया है कि राहुल गांधी और प्रियंका वड्रा ने फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीज (इंडिया) लिमिटेड के जिग्नेश शाह को करीब 4.69 एकड़ की जमीन लीज पर दी थी, जबकि 2013 की संप्रग सरकार के दौरान उनके खिलाफ जांच चल रही थी ।’’ 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!