पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का हाल जानने एम्स पहुंचे लालकृष्ण आडवाणी

Edited By Anil dev,Updated: 19 Aug, 2019 03:09 PM

bjp arun jaitley aiims lk advani

पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी नेता अरुण जेटली की सेहत का हालचाल जानने पार्टी के वरिष्ठतम नेता एवं पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी सोमवार को अखिल भारतीय आयुर्विग्यान संस्थान (एम्स) पहुंचे। जेटली को अस्वस्थ होने पर नौ अगस्त को एम्स...

नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी नेता अरुण जेटली की सेहत का हालचाल जानने पार्टी के वरिष्ठतम नेता एवं पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी सोमवार को अखिल भारतीय आयुर्विग्यान संस्थान (एम्स) पहुंचे। जेटली को अस्वस्थ होने पर नौ अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था। उनकी हालत अत्यंत नाजुक बताई जा रही है। सामाजिक कल्याण मंत्री थावरचंद गहलोत के अलावा भी कई अन्य नेता जेटली का हाल जानने एम्स पहुंचे। 


राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद शनिवार को जेटली का कुशलक्षेम जानने एम्स गए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा कई अन्य केंद्रीय मंत्री भी पिछले दिनों श्री जेटली का हाल जानने एम्स गए थे। बहुजन समाज पार्टी  सुप्रीमो मायावती और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी भाजपा नेता का हाल जानने एम्स आये थे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी एम्स पहुंचकर जेटली के स्वास्थ्य की जानकारी ले चुके हैं।
 

 एम्स सूत्रों के अनुसार जेटली पहले वेंटिलेटर पर थे लेकिन स्वास्थ्य और खराब होने पर उन्हें अब काडिर्यो न्यूरो केंद्र में एक्सट्राकॉर्पोरियल मेम्ब्रेन आक्सीजेशन  और इंट्रा.एंओटिर्क बैलून पंप सपार्ट पर रखा गया है। जेटली मधुमेह से भी पीड़ति हैं और उनका गुर्दा प्रत्यारोपण भी पिछले साल 14 मई को एम्स में ही हुआ था। सितंबर 2014 में वजन बढऩे की वजह से श्री जेटली ने बैरिएट्रिक शल्य चिकित्सा भी कराई थी। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!