भाजपा बोली, ‘सादा जीवन, उच्च विचार' में यकीन रखते हैं मोदी

Edited By Yaspal,Updated: 16 Apr, 2019 11:05 PM

bjp believes in simple life high opinion modi

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अक्सर अपनी सारी जमा पूंजी जन-कल्याण के लिए दान कर देने को रेखांकित करते हुए भाजपा ने मंगलवार को कहा कि यह ‘सादा जीवन, उच्च विचार'' के सिद्धांत पर विश्वास करते हैं। भाजपा ने कांग्रेस के उस आरोप को

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अक्सर अपनी सारी जमा पूंजी जन-कल्याण के लिए दान कर देने को रेखांकित करते हुए भाजपा ने मंगलवार को कहा कि यह ‘सादा जीवन, उच्च विचार' के सिद्धांत पर विश्वास करते हैं। भाजपा ने कांग्रेस के उस आरोप को भी खारिज किया कि मोदी ने गांधीनगर में उनके पास जमीन का टुकड़ा होने के संबंध में गलत जानकारी दी है।
PunjabKesari
कांग्रेस लगा रही झूठे आरोप
भाजपा का कहना है कि मोदी की संपत्ति के संबंध में कांग्रेस झूठे आरोप लगा रही है। पार्टी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि गांधी परिवार ने बेहद कम आय के बावजूद बहुत संपत्ति जमा की है। कांग्रेस इससे पहले गांधी परिवार के खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों से इंकार कर चुकी है। कांग्रेस इन आरोपों को राजनीतिक बदले से प्रेरित बताती है।

कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने मंगलवार को दावा किया कि मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब उन्हें एक भूखंड आवंटित किया गया था जिसको लेकर उन्होंने 2007 और 2012 के विधानसभा चुनावों और 2014 के लोकसभा चुनाव के अपने हलफनामों में विरोधाभासी जानकारी दी है।
PunjabKesari
कांग्रेस ने लगाया गलत जानकारी देने का आरोप
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपने पहले के चुनावी हलफनामों में गुजरात स्थित गांधीनगर के एक भूखंड के संदर्भ में गलत जानकारी देने का आरोप लगाया और कहा कि इस मामले का संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग को उचित कार्रवाई करनी चाहिए। मोदी का बचाव करते हुए भाजपा ने कहा कि वह ‘सादा जीवन, उच्च विचार' के सिद्धांत पर चलते हैं।

सफाईकर्मियों को निजी पूंजी से दिए 21 लाख रुपए
भाजपा ने कहा कि मोदी ने हाल ही में कुंभ मेला के दौरान सफाई कर्मियों के लिए अपनी निजी जमा पूंजी में से 21 लाख रुपये दान किए थे। मुख्यमंत्री का पद छोड़ने और प्रधानमंत्री बनने के बाद 2014 में मोदी ने इतने ही राशि गुजरात सरकार के कर्मचारियों की बेटियों की शिक्षा के लिए दी थी।
PunjabKesari
भाजपा का कहना है कि प्रधानमंत्री ने ‘नमामि गंगे' परियोजना के लिए ‘सियोल पीस प्राइज' में मिली 2,00,000 डॉलर की राशि भी दान कर दी थी। पार्टी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने विभिन्न लोगों से मिले तोहफों की नीलामी से मिली 11.73 करोड़ रुपये की राशि भी दान कर दी थी।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!