कुमारस्वामी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला सकती है भाजपा

Edited By Yaspal,Updated: 03 Feb, 2019 09:33 PM

bjp can bring a no confidence motion against kumaraswamy government

कर्नाटक विधानसभा में बजट सत्र से पहले भाजपा ने रविवार को कहा कि उन्हें एचडी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने से परहेज नहीं है। केंद्रीय मंत्री डी वी सदानंद गौड़ा ने कहा कि मौजूदा स्थिति से गुजरते...

बेंगलुरुः कर्नाटक विधानसभा में बजट सत्र से पहले भाजपा ने रविवार को कहा कि उन्हें एचडी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने से परहेज नहीं है। केंद्रीय मंत्री डी वी सदानंद गौड़ा ने कहा कि मौजूदा स्थिति से गुजरते हुए भाजपा के लिए यह लाजिमी है कि वह लोगों की इच्छाओं को देखते हुए राजनीतिक कदम उठाए।

गौड़ा ने कहा, ‘‘लोक समर्थित पार्टी होने के नाते भाजपा को सही समय पर सही फैसला लेना होगा। हम स्थिति से भागेंगे नहीं। अगर जरूरत पड़ी तो हम अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएंगे।‘’ वह बेंगुलुरु नॉर्थ लोकसभा क्षेत्र में चुनाव की तैयारियों के संबंध में संवाददाताओं से बात कर रहे थे। वह इसी क्षेत्र से सांसद हैं।

गौड़ा ने कहा, ‘‘हम सत्ता के पीछे नहीं है। विपक्ष में होने के नाते हम उन्हें ठीक करने की कोशिश करेंगे लेकिन जब हम उनकी गतिविधियों को देखते हैं और उनके विधायकों में नाराजगी देखते हैं तो हम महसूस करते हैं कि प्रशासनिक तंत्र चरमरा गया है।‘’ उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस के विधायक कुमारस्वामी को अपना समर्थन नहीं देते हैं तो भाजपा राज्य में सरकार बनाने को तैयार है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!