ममता का केंद्र पर निशाना, मुझे घुसपैठिया घोषित कर सकती है भाजपा

Edited By Yaspal,Updated: 01 Aug, 2018 09:36 PM

bjp can declare me an intruder target of mamata at center

एनआरसी के मुद्दे पर केंद्र पर हमला बोलते हुए तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि सरकार उन्हें भी ‘घुसपैठिया’ घोषित कर सकती है क्योंकि उनके माता-पिता के पास यह साबित करने के लिए दस्तावेज नहीं हैं कि उनका जन्म भारत में हुआ था।

नई दिल्लीः एनआरसी के मुद्दे पर केंद्र पर हमला बोलते हुए तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि सरकार उन्हें भी ‘घुसपैठिया’ घोषित कर सकती है क्योंकि उनके माता-पिता के पास यह साबित करने के लिए दस्तावेज नहीं हैं कि उनका जन्म भारत में हुआ था।

PunjabKesari

बनर्जी ने कहा कि यहां तक कि वास्तविक मतदाताओं के नाम भी राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के अंतिम मसौदे में शामिल नहीं हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा, मेरे पिता या यहां तक कि मेरी मां को भी यह साबित करने के लिए जन्म प्रमाणपत्र नहीं दिखाना पड़ा था कि उनका जन्म यहां हुआ था।’’ उन्होंने कहा, सौभाग्य से मेरे पास मेरे दस्तावेज हैं लेकिन मेरे माता-पिता के पास उचित दस्तावेज नहीं होने का हवाला देकर भाजपा सरकार मुझे घुसपैठिया घोषित कर सकती है।’’

PunjabKesari

भाजपा पर निशाना साधते हुए तृणमूल प्रमुख ने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी नियमों को निर्देशित नहीं कर सकती है और यह तय नहीं कर सकती है कि कौन देश का असली नागरिक है। असम सरकार के एनआरसी के अंतिम मसौदे के प्रकाशन के बाद उन्होंने यह बयान दिया है। एनआरसी में 40 लाख से अधिक लोगों के नाम शामिल नहीं हैं।

PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!