अरुणाचलः देश के 14वें राज्य में BJP की पहुंच, PPA सरकार में हुई शामिल

Edited By ,Updated: 14 Oct, 2016 02:47 PM

bjp decided to join pema khandu government

अरुणाचल प्रदेश के पेमा खांडू सरकार में जल्द ही भाजपा का एक मंत्री शामिल होगा। सूत्रों के मुताबिक विधानसभा में विपक्ष नेता तामियो तागा जल्द ही खांडू कैबिनेट में शामिल किए जा सकते हैं।

इटानगर: अरुणाचल प्रदेश में भाजपा आज आधिकारिक रूप से पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (पीपीए) सरकार का हिस्सा बन गई और वरिष्ठ भाजपा विधायक तामियो तागा को मंत्रिपरिषद में शामिल किया गया है। अरुणाचल प्रदेश अब गठबंधन सरकार वाला 14वां प्रदेश है। पीपीए सरकार नॉर्थ ईस्ट डेमोक्रेटिक अलायंस (नेडा) में घटक है। 

राज्यपाल वी शणमुगनाथन ने मुयमंत्री पेमा खांडू और उनके कैबिनेट सहयोगियों की मौजूदगी में तागा को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित समारोह में प्रशासन और पुलिस के अधिकारी भी मौजूद थे।

खांडू ने तागा को कैबिनेट में शामिल करने के लिए उद्योग, कपड़ा और हस्तशिल्प तथा सहकारिता मंत्री तापांग तालो को हटाया है। बाद में संवाददाताओं से बातचीत में खांडू ने कहा, ‘‘यह व्यवस्था का हिस्सा है। किसी को जगह देने के लिए दूसरे को हटाना होता है।’’  खांडू ने कुछ महीने की राजनीतिक उठापटक के बाद नबाम तुकी की जगह ली है जिन्हें शीर्ष अदालत ने बहाल किया था।  खांडू ने 16 सितंबर को नाटकीय तरीके से कांग्रेस सांसदों के साथ पीपीए का दामन थाम लिया जो भाजपा की सहयोगी है। इससे करीब दो महीने पहले 13 जुलाई को उच्चतम न्यायालय ने राज्य मंे कांगे्रस सरकार को बहाल किया था। 60 सदस्यीय विधानसभा में अब पीपीए के 44, भाजपा के 11, कांग्रेस के तीन विधायक हैं और दो विधायक निर्दलीय हैं। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!